क्लास 1 से 8 तक के लिए नहीं होगी परीक्षा

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने इस साल भी क्लास 1 से लेकर 8वीं तक के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है। राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने शनिवार, 3 अप्रैल 2021 को यह घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट के जरिए इस बारे में जानकारी दी।

वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि ‘कोविड-19 के मौजूदा हालात को देखते हुए महाराष्ट्र बोर्ड की क्लास 1 से लेकर 8वीं तक के सभी स्टूडेंट्स को बिना कोई परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।’

हालांकि मंत्री ने फिलहाल क्लास 9 और 11वीं के बारे में कुछ पुख्ता जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा है कि कक्षा 9वीं व 11वीं को लेकर भी चर्चा चल रही है। जल्द ही इस बारे में भी फैसला ले लिया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*