भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास के हत्यारे अमेरिकी नौसेना अधिकारी को उम्रकैद की सजा

नई दिल्ली। तकरीबन 14 महीने पहले अमेरिका में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास की हत्या कर दी गई थी। ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि एक अमेरिकी नौसेना अधिकारी ने की। घटना के 14 महीने बाद अब जाकर अमेरिका के एक कोर्ट ने आरोपी नौसेना के अधिकारी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। घटना पिछले साल की है। इस साल , मार्च में 52 वर्षीय एडम प्यूरिटंन को श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या का दोषी ठहराया गया था। प्यूरिटंन पर श्रीनिवास की हत्या और उसके दोस्त आलोक मदसानी की हत्या करने की कोशिश का आरोप था।
पिछले साल 22 फरवरी को अमेरिका के ओलाथे शहर के ‘ऑस्टिन्स बार एंड ग्रिल’ में प्यूरिटंन ने ‘मेरे देश से निकल जाओ’ चिल्लाते हुए यह हमला किया था। कंसास की एक संघीय अदालत ने कल प्यूरिटंन को श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या के मामले में उम्र कैद और उसके दोस्त मदसानी की हत्या की कोशिश के मामले में 165 महीने की सजा सुनाई। श्रीनिवास की पत्नी सुनयना दुमाला ने अदालत के फैसले का स्वागत किया। सुनयना ने कहा, ‘मेरे पति की हत्या के मामले में आज का यह फैसला मेरे श्रीनू को वापस नहीं लाएगा लेकिन इससे एक कड़ा संदेश जाएगा कि ऐसे नस्लीय हमलों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि ‘मैं इस व्यक्ति को कानून के दायरे में लाने के लिये जिला अटॉर्नी कार्यालय और ओलाथे पुलिस का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*