कार से उड़ाए 10 लाख के जेवरात, शादी में शामिल होने निकला था कारोबारी

उत्तरी दिल्ली के रूप नगर इलाके में बदमाशों ने सड़क पर मिर्गी का दौरा पड़ने का नाटक कर कारोबारी की कार से 10 लाख रुपये के जेवरात से भरा बैग उड़ा लिया। आरोपियों ने पहले पीड़ित की कार को पंचर किया, बाद में पीड़ित का ध्यान बंटाने के लिए एक आरोपी दौरा आने का नाटक करने लगा। आरोपियों ने पीड़ित की कार में मिर्च का स्प्रे भी कर दिया। छानबीन के बाद पुलिस ने चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित कारोबारी का आरोप है कि पुलिस ने मिर्गी और मिर्च स्प्रे का जिक्र एफआईआर में नहीं किया है। वहीं उत्तरी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित रवींद्र कुमार वर्मा परिवार के साथ गांव मंडी, श्यामनगर, दनकौर स्टेशन खेरली (गौतमबुद्ध नगर) में रहते हैं। इनका अपना कारोबार है। सोमवार को दिल्ली में इनके रिश्तेदार की शादी थी। रवींद्र अपने भाई मनोज कुमार, भतीजे अवनीश कुमार वर्मा के साथ कार से शादी समारोह में शामिल होने के लिए शाम को घर से निकले थे। रास्ते में इन लोगों ने चांदनी चौक से 30 तोले से अधिक सोने के जेवरात खरीदे। तीनों शक्ति नगर की ओर कार से जाने लगे। इसी दौरान शक्ति नगर ट्रैफिक लाइट से जैसे ही इनकी कार चौक की ओर आगे बढ़ी, तो एक युवक ने बताया कि उनकी कार पंचर हो गई है।

रवींद्र ने रुककर देखा, तो कार पंचर थी। मनोज पंचर ठीक करने वाले को बुलाने चला गया। इस बीच रवींद्र व अवनीश कार के बाहर आकर खड़े हो गए। दोनों ने कार लॉक नहीं की। इसी दौरान कार के पास एक युवक को मिर्गी का दौरा पड़ गया। रवींद्र व अवनीश का ध्यान उसे देखने में लग गया। इधर, किसी ने उनकी कार की पिछली सीट पर रखा जेवरात से भरा बैग उड़ा लिया।

रवींद्र ने कुछ देर बाद कार को देखा, तो उसके होश उड़ गए। इस बीच मिर्गी वाला युवक भी गायब हो गया। अज्ञात ने कार से बैग निकालने के बाद उसमें मिर्च का स्प्रे कर दिया था, इसलिए काफी देर तक रवींद्र व उनका परिवार कार में बैठ नहीं पाया। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*