मछली के जाल में फंसा 11 फीट 20 किलोग्रामी अजगर

python

वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने एक दिन में तीन अजगर बचाए, बड़े अजगरों को देखकर ग्रामीण आए दशहत में, बुलाई तुरंत टीम
मथुरा, वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने एक दिन में तीन अगजरों को सुरक्षित बचाया है। इन अजगरों की लंबाई 12 फीट थी और वजन 25 किलोग्राम तक था। इन्हें ग्रामीण देखकर दहशत में आ गए थे। एक मगरमच्छ मछली के जाल में बुरी तरह फंस गया था। उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा है।
मथुरा के कोयला अलीपुर में एक विशाल अजगर को देखकर ग्रामीण डर गए। अजगर खेत से निकल कर घर के समीप पहुंच गया था। सूचना पर वाइल्डलाइफ की दो सदस्यी टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने सुरक्षित ढंग से अजगर को पकड़ा। टीम के मुताबिक अजगर का वजन 25 किलोग्राम से अधिक और लंबाई लगभग 12 फीट थी। वहीं, टीम ने दूसर अजगर किरावली स्थित मोहरी गांव से बचाया है। यहां नहर में अजगर ग्रामीणों ने देखा था। करीब 11 फुट लंबा और 21 किलोग्राम से अधिक लंबा अजगर गलती से मछली पकड़ने वाले जाल में फस गया था। जाल बुरी तरह से अजगर के शरीर से चिपक गया था। सूचना पर टीम पहुंच गई। टीम ने मशक्कत कर जाल को काटा और अजगर को सुरक्षित बचाया। फिलहाल उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। वहीं, कुछ देर बाद टीम ने आगरा के बिचपुरी में एक घर के पास देखे गए 6 फुट लंबे अजगर को भी रेस्क्यू किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*