आॅन लाइन के चक्कर में गंवा बैठा 12 लाख रुपये, थाने में मुकदमा लिखाने के चक्कर में भटक रहा है पीड़ित

संवाददाता
वृन्दावन (मथुरा)। आॅनलाइन कमाई के चक्कर में श्रीकृष्ण बलराम (इस्कॉन) मंदिर का एक कर्मचारी 12 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया।  वह अब मुकदमा दर्ज कराने के लिए ठोकर खा रहा है।

संजीव को वाट्सएप पर आॅनलाइन कमाई करने का एक आॅफर मिला, जालसाज ने अपने को इंडियन ट्वेगों कंपनी से जुड़ा होने के साथ आॅनलाइन प्रोडक्ट खरीदने व बेचने पर 10 से 20 परसेंट कमीशन देने का झांसा दिया । शुरू में उसे हजारों रुपए का कमीशन मिला भी लेकिन बाद मे वह जालसाजों की गिरफ्त में ऐसा फंसा की एक नवंबर से 20 नवंबर तक 12 लाख रु की ठगी का शिकार हो बैठा। इस मामले में कोतवाली में तहरीर देने पर पीड़ित को यहां से साइबर सेल में शिकायत करने के लिए मथुरा भेज दिया । बाद में उसे मथुरा से वापस थाना वृन्दावन भेज दिया।

एक महीने से ज्यादा समय तक साइबर सेल व थाने के बीच धक्के खाने में बाद भी पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नही हो सकी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। पुलिस ने इस बार भी कानून की पेचीदगी के नाम पर मामले से पल्ला झाड़ते हुए उसे आगरा के साइबर सेल में शिकायत करने की सलाह देकर थाने से रवाना कर दिया ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*