कोरोना की दूसरी लहर का कहर, मथुरा जिले में 24 घंटे के अंदर 172 नए केस

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब रौद्र रुप दिखाती जा रही है। इस लहर का असर अब सरकारी दफ्तरों में देखा जा रहा है। कई अधिकारी और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने से कामकाज पर असर दिखाई देने लगा है। जिले में बीते 24 घंटे के अंदर 172 नए कोरोना संक्रमित केसों से ऐसा आभास होने लग गया कि अब हालात खराब होने वाले हैं। नए 172 केसों के साथ पाजीटिव केसों का आंकड़ा 8377 पर पहुंच गया है। इस आंकड़े में से 122 रोगियों की मौत भी हो चुकी है तो 7223 रोगी ठीक होकर घर लौट गए है। चिंता वाली बात तो यह है कि एक्टिव केसों का आंकड़ा 1032 हो गया है।

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ आगे बढ़ी चली जा रही है। थमने का नाम नहीं ले रही है ।
कोरोना संक्रमण की लहर की चपेट में जिला न्यायालय, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी आ गए हैं। यह दायरा अब बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित लोगों के घरों के आगे टीन शेड सीलिंग की कार्रवाई तेजी के साथ की जा रही है। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा ने कोरोना की चपेट में आए अधिकारी एवं कर्मचारियों की संख्या को देखते हुए कार्यालय में आने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों समेत आम लोगों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य कर दिया है। बिना मास्क दिखाई पड़ने पर जुर्माना वसूला जाएगा।

हरिद्वार से लौटने वालों पर होंगी निगाहें
यूनिक समय, मथुरा। हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेला से लौटने वाले साधु संतों समेत आम लोगों पर स्वास्थ्य महकमे की पैनी नजर होगी। कुंभ मेला के दौरान फैले कोरोना संक्रमण से डर सताने लगा है कि कहीं उसका असर मथुरा और वृंदावन में आने वाले समय में दिखाई न दे। कुंभ मेला में वृंदावन से साधु संत बड़ी संख्या में गए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*