हिमाचल लैंड स्‍लाइड हादसे में खुशकिस्मत रहे 2 सैलानी, चट्टान के नीचे छिपने से बची जान

शिमला
हिमाचल प्रदेश के किन्‍नौर जिले में भूस्‍खलन के कारण रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इस भूस्‍खलन में 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस दौरान 2 पर्यटक बहुत खुशकिस्मत रहे जिनकी जान बच गई। पहाड़ से दरके पत्थर एक-एक करके गिर रहे थे जैसे पत्थर के रूप में मौत खुद बरस रही थी। एक टेंपो ट्रैवलर पर भारी चट्टानों के गिरने की वजह से उसमें सवार सभी पर्यटकों की जान पर आफत आ गई।

जैसे ही पहाड़ से दरके पत्थर वाहन पर गिरे, वाहन से छिटक कर दोनों पर्यटक नीचे जा गिरे। दोनों ने एक चट्टान के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। हादसे में घायल हुए दिल्ली के शिरील ओबरॉय और मोहाली के नवीन भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार को उनके समेत 11 लोग दिल्ली में इकठ्ठे हुए थे।

‘1 हफ्ते का था टूर, नहीं पता था ऐसा कुछ हो जाएगा’
अधिकतर लोग अलग-अलग राज्य से थे और उनकी कोई जान पहचान नहीं थी। हिमाचल में उनका करीब एक हफ्ते का टूर था। बीते गुरुवार को सभी दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए नारकंडा पहुंचे। यहां विश्राम करने के बाद शनिवार को उनका दल छितकुल पहुंचा और रविवार को कल्पा के लिए रवाना हुआ।

दोनों पर्यटक अब खतरे से बाहर
दोनों पर्यटक खतरे से बाहर हैं, जिनको जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया है। किन्‍नौर जिले में बटेसरी के गुंसा के पास हुई। यहां सांगला की ओर आ रही पर्यटकों की कारें भूस्‍खलन की चपेट में आ गईं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*