3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज,आगरा में अवैध शराब बिकने का हुआ खुलासा

तीन दिन पूर्व आगरा जिले के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में अवैध शराब के सेवन से तीन मौतों के आरोप गलत साबित होने के बाद भी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री कराने वाले कई पुलिसकर्मियों को हाजिर किया गया है। अवैध शराब बिक्री की बात सच साबित होने पर एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने छलेसर चौकी प्रभारी व दो सिपाहियों को हाजिर कर दिया है। इसके बाद सोमवार को इस सर्किल के खंदौली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अवैध शराब के सेवन से 24 घण्टे में तीन लोगों की मौत के बाद परिजनों ने छलेसर चौकी अंतर्गत गांव गढ़ी गज्जू में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा अवैध रूप से हरियाणा की शराब में मिलावट कर बेचने का आरोप लगाया था। परिजनों ने जहरीली शराब के सेवन के बाद मौत होने का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम में दो की मौत हार्ट अटैक व एक के फेफड़े खराब होने के कारण मौत होना सामने आया था।

इसके बाद भी एसएसपी ने मामले की जांच कराई और सामने आया कि इलाके में अवैध शराब बेची जा रही थी। चौकी इंचार्ज ने ना अधिकारियों को अवगत कराया और ना ही खुद कोई कार्यवाही की। जांच के बाद एसएसपी आगरा ने छलेसर चौकी इंचार्ज गौरव वर्मा,कांस्टेबल सुमित और संदीप को लाइन हाजिर कर दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*