अचानक से इन लोगों के खाते में जमा हुए 35-35 हजार रुपए, बैंकों में लगी लंबी लाइनें

नई दिल्ली। साइबर ठगी के जरिए बैंक खातों से रुपए निकाले जाने की खबरें तो आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन जरा सोचिए कि अचानक आपके मोबाइल पर एक मैसेज आए कि आपके बैंक खाते में किसी ने 35 हजार रुपए जमा कर दिए हैं, तो आपको कैसा लगेगा। पश्चिम बंगाल के बर्दवान इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों के खातों में 3 हजार रुपए से लेकर 35 हजार रुपए तक जमा होने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया। मैसेज देखकर जब लोग बैंक पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों से इन रुपयों के बारे में पूछा तो उन्हें भी इसके बारे में कुछ नहीं पता था। इसके बाद लोगों ने अपने खातों से इन रुपयों को निकालना शुरू कर दिया।

3 हजार से लेकर 35 हजार रुपए तक हुए जमा

मामला पश्चिम बंगाल के बर्दवान इलाके में बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (ग्रामीण) की शाखाओं का है। खाता धारकों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ लोगों के मोबाइल में उनके बैंक खातों में रुपए जमा किए जाने का मैसेज आया। मैसेज देखकर जब लोग अपनी पासबुक में एंट्री कराने के लिए बैंक पहुंचे तो पता चला कि अलग-अलग खातों में 3 हजार से लेकर 35 हजार रुपए तक जमा हुए हुए हैं। लोगों ने जब बैंक अधिकारियों से पूछा कि उनके खाते में ये रुपए कहां से जमा हुए तो बैंक अधिकारी भी कुछ नहीं बता पाए।

बैंक अधिकारी भी हैरान, कहां से आए रुपए

बैंक खातों में रुपए जमा होने की बात से बैंक अधिकारी भी हैरान हैं। अभी तक इन बैंक खातों में रुपए जमा करने वाले सोर्स का कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि जिन लोगों के खाते में रुपए जमा हुए हैं, उनमें से कुछ का मानना है कि ये रकम इंश्योरेंस कंपनियों ने उनके खाते में जमा की है। वहीं, बैंक के अधिकारी इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कह पा रहे हैं। दूसरी तरफ बैंक खातों में पैसे आने के बाद लोग काफी खुश हैं और कुछ लोगों ने अपने बैंक खातों से इन रुपयों को निकालना भी शुरू कर दिया है।

साल भर पहले भी जमा हुए लोगों के खाते में रुपए

आपको बता दें कि बैंक खातों में अंजान सोर्स से पैसे जमा होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी एक बार इसी इलाके में ऐसी घटना हो चुकी है। दरअसल जनवरी 2019 में यहां अचानक लोगों के पास उनके बैंक खातों में 5 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक जमा किए जाने का मैसेज आया। जानकारी के मुताबिक करीब 150 लोगों के बैंक खातों में इस तरह रहस्यमय तरीके से रुपए जमा किए गए। बैंक अधिकारियों से जब इस बारे में पूछा गया तो वो ये बताने में नाकाम रहे कि आखिर ये रुपए किसने इन लोगों के खाते में जमा किए हैं।

यूपी के मुरादाबाद में खातों में जमा हुए 10-10 हजार रुपए

वहीं, पिछले साल मार्च में यूपी के मुरादाबाद में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां करीब ढ़ाई हजार लोगों के खातों में 10-10 हजार रुपए अचानक पहुंच गए। खातों में रुपए जमा होने की सूचना जैसे ही लोगों के बीच फैली, लोग अपनी-अपनी पासबुक उठाकर बैंक की तरफ दौड़े। बैंक पहुंचकर पता चला कि करीब ढाई हजार लोगों के जनधन खातों में 10700 रुपए की एंट्री हुई है। इसके बाद लोगों ने अपने-अपने खातों से रुपए निकालने शुरू कर दिए। बैंक में लोगों की बढ़ती भीड़ देखकर कर्मचारियों के भी पसीने छूट गए और भीड़ बढ़ती देख कर्मचारी शाखा बंद कर निकल लिए।

बैंक अधिकारियों को बंद करनी पड़ी थी शाखा

अपने खातों से रुपए निकालने के लिए बैंक के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके थे और जब भीड़ काबू से बाहर होने लगी तो बैंक के कर्मचारी सेंटर बंद कर वहां से निकल गए। सेंटर बंद होता देख लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लोग चाहते थे कि उनकी पास बुक में एंट्री की जाए, ताकि वो अपने खाते में आए रुपए निकाल सकें। बैंक अधिकारियों ने आनन-फानन में इस सेंटर के खातों से रुपए निकालने पर तत्काल रोक लगाते हुए मामले की जांच करनी शुरू कर दी। हालांकि तब तक कुछ लोग अपने खातों से रुपए निकाल चुके थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*