शादी अनुदान योजना बंद होने से 400 कन्याएं हुई वंचित, सरकार के निर्णय से गरीबों को लगा बड़ा झटका

वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। राज्य सरकार द्वारा अचानक गरीब कन्याओं की शादी अनुदान योजना को बंद करने से गरीब परिवारों को बड़ा झटका लगा है। ऐसे परिवारों को सरकार से मदद मिलने से अपनी लाडली के हाथ पीले करने में काफी मदद मिलती थी। सरकार के इस निर्णय से ब्रज की 400 कन्याएं सरकार की मदद से वंचित हो गई। इससे उनके अभिभावक परेशान है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस योजना बंद नहीं किया जाए।

बड़ी उम्मीद के साथ जनपद के गरीब माता-पिताओं ने अपनी लाडली के हाथ पीले करने के लिए सरकारी पोर्टल पर आवेदन किया था। कई महीनों पहले आवेदन करने के बाद उनको 30 हजार रुपये का सरकार से मिलने वाला अनुदान नहीं मिला। अनुदान की आस में अनुसूचित जाति के 240 और सामान्य वर्ग के 160 कन्याओं के विवाह के अनुदान को समाज कल्याण विभाग के विभागीय पोर्टल पर आवेदन जमा कराए थे। सारी ओपचारिकता पूरी करने और विभाग, तहसील और ब्लाक के चक्कर लगाने के बाद भी उनको आशा थी की सरकार से जरूर अनुदान मिलेगा। लेकिन प्रदेश सरकार ने शादी अनुदान देने की योजना अचानक बंद कर दी। सिर्फ सामूहिक विवाह योजना को जारी रखा गया है। इससे गरीबों को भारी निराशा हाथ लगी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*