Bihar Election: BJP की तीसरी सूची में 46 उम्मीदवारों के नाम, देखिए

Bihar Election
Bihar Election

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट रविवार को जारी कर दी है. बीजेपी ने दूसरे चरण के मतदान के लिए 46 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.
बता दें दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को वोट डाले जाएंगे.एनडीए में जदयू को 122, बीजेपी को 121 सीट मिली हैं.

बात दें बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को पार्टी हेडक्वार्टर में हुई थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे.  बताया जा रहा है कि इस अहम बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई थी.

इनमें से जदयू ने अपने खाते से हम पार्टी को 7 सीटें दी हैं, जबकि अब बीजेपी ने VIP को 11 सीटें दी हैं. यह पहली बार है जब सीट शेयरिंग में बीजेपी को बिहार में जेडीयू से ज्यादा विधानसभा सीटें मिली हैं

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*