Bihar Corona Alert : पटना में कोरोना को लेकर फिर से खोले गए 6 क्वारंटीन सेंटर, अलर्ट पर पूरा बिहार

बिहार में फिर से कोरोना का खौफ दिखने लगा है। देश में तेजी से बढ़ते मामलों के बाद बिहार सरकार लगातार अलर्ट पर है। इसी कड़ी में पटना में 6 क्वारंटीन सेंटर दोबारा शुरू कर दिए गए हैं। इसमें दो शहर और चार ग्रामीण इलाकों में हैं। राजधानी में पाटलिपुत्रा अशोका में 165 और सगुना मोड़ स्थित राधा स्वामी आश्रम में 60 बेड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बाढ़, दानापुर और पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय में भी क्वारंटाइन सेंटर चालू किए जा रहे हैं। होली के अवसर पर बाहर से आने वाले लोगों से संक्रमण की आशंका बढ़ने के मद्देनजर इसे चालू किया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*