74 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज दो हफ्ते से इस कारण अस्पताल में थी भर्ती!

वेटरन एक्ट्रेस और बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली मुमताज को लेकर एक चौंकाने वाली खभर सामने आ रही है। दरअसल 74 साल की मुमताज पिछले 2 हफ्ते से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी। हालांकि, अब वे अपने घर लौट आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पेट में इंफेक्शन हो गया था, जिसके चलते उन्होंने अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। फिलहाल वे ठीक है। घर लौटने के बाद मुमताज ने अपनी हेल्थ को लेकर ईटाइम्स से बात की और अस्पताल में गुजारे उन दिनों को याद किया। आपको बता दें कि 25 साल पहले मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था, जिससे वे जंग जीत चुकी है।

मुमताज ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया- मैं इरिटेबल बाउल सिंड्रोम एंड कॉलिटिस से पीड़ित हूं। एक एक तरह का डायरिया का हमला था, जो दवाईया लेने से भी ठीक नहीं होता है। और यहीं वजह है कि मुझे अस्पताल में एडमिट होना पड़ा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भी उन्हें ठीक होने में काफी वक्त लगा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के डॉ. राजेश सैनी का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया- मेरे पति मयूर माधवानी अमेरिका है और इंडिया आ रहे थे लेकिन मैंने ही उन्हें रोक दिया।

इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने अस्पताल में गुजारे दिनों को याद करते हुए वो दिन आसान नहीं थे। उन्होंने बताया कि उनकी स्कीन काफी नाजुक है और मुझे एक हफ्ते तक ड्रिप पर ही रखा गया था। उन्होंने अपनी परेशानी शेयर करते हुए बताया कि ड्रिप केवल मेरे दाहिने हाथ में ही लगाई जा सकती थी, मेरा बायां हाथ इसके लिए यूज नहीं किया जा सकता था, क्योंकि मेरे लिम्फ नोड्स को हटा दिया गया था जब मुझे 25 साल पहले ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। खबरों की मानें तो अब मुमताज 11 मई को पति के पास वापस लंदन लौट जाएगी।

आपको बता दें कि जब मुमताज बॉलीवुड आई थी उन्हें अपनी पहचान बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। शुरुआती दौर में उन्हें साइड एक्ट्रेसेस के रोल ही ऑफर हुआ करते थे। लेकिन धीरे-धीरे वे लीड रोल में आ गई। उन्होंने दो रास्ते, दुश्मन, रोटी, नागिन, खिलौना, सच्चा झूठा, लोफर, प्रेम कहानी, ब्रह्माचारी, लफंगे जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*