77 साल के अभिनेता अमोल पालेकर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हैं भर्ती!

मुंबई। 77 साल के एक्टर अमोल पालेकर की तबियत ठीक नहीं है। पालेकर की तबीयत बिगड़नेके बाद उन्हें पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी पत्नी संध्या गोखले ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो अब ठीक हो रहे हैं और पहले से उनका स्वास्थ्य बेहतर है। उनकी तबीयत को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि अमोल को उनकी एक पुरानी बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। ज्यादा स्मोकिंग करने की वजह से 10 साल पहले भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि अमोल ने एक्टिंग में जितना नाम कमाया उससे ज्यादा उन्होंने डायरेक्शन की फील्ड में पहचान बनाई। उन्हें डायरेक्शन के लिए 5 बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। उन्होंने शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को लेकर 2005 में रिलीज हुई फिल्म पहेली बनाई थी। आंखें नामक फिल्म से उन्होंने डायरेक्शन में कदम रखा। इस फिल्म में बतौर एक्टर उन्होंने खुद ही काम किया था।

आपको बता दें कि अमोल पालेकर ने बाजीरावच बेटा (1969) मराठी फिल्म शांतता ! कोर्ट चालू आहे (1971) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 70 और 80 के दशक में गोलमाल, घरोंदा, रंग-बिरंगी, श्रीमान श्रीमती, रजनीगंधा, चितचोर, नरम गरम, भूमिका, छोटी सी बात, सावन जैसे कई फिल्मों हिट फिल्मों में काम किया।

सिंपल लुक, बात करने का अंदाज भी बिल्कुल आम लोगों की तरह और जो कहानियां उन्होंने अभिनय करने के लिए चुनी वो भी बेहद ही सरल थी। उनकी हर फिल्म आम लोगों को टच करती थी। पालेकर की फिल्म देखकर लगता कि कोई असली जीवन चल रहा। फिल्म गोलमाल में अमोल पालेकर पर एक गाना फिल्माया गया था। गाने के बोल थे, एक दिन सपने में देखा सपना…वो जो है ना अमिताभ अपना…। इस गाने में अमोल का सपना था कि वो अमिताभ बच्चन बन गए। लेकिन हकीकत में वो बिग बी तो नहीं बने लेकिन उनके समानांतर खड़े जरूर हो गए।

बता दें कि अमोल का जन्म 24 नवंबर 1944 को मुंबई में हुआ था। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो अमोल पालेकर ने दो शादियां की थी। 57 की उम्र में उन्होंने अपनी पहली पत्‍नी चित्रा पालेकर को तलाक देकर संध्या गोखले से शादी की थी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*