Kolkata : इमारत में आग से 9 की मौत, PM मोदी ने किया मृतकों को 2 लाख मुआवजे का ऐलान

कोलकाता में एक इमारत में आग लगने की वजह से इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. मरनेवालों में 4 दमकलकर्मी , 3 पुलिसवाले और 2 अन्य लोग हैं कल शाम को इमात में आग लगी थी, जिसे करीब 5 घंटे बाद बुझाया जा सका. अब तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो पायी है. इस हादसे की जांच के लिए रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है.

घटनास्थल पर पहुंचीं ममता बनर्जी ने कहा कि यह संपत्ति रेलवे की है, यह उनकी जिम्मेदारी है मगर वे भवन का नक्शा मुहैया करने में असमर्थ रहे। मैं इस त्रासदी पर राजनीति नहीं करना चाहती हूं, मगर रेलवे का कोई भी व्यक्ति यहां नहीं आया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोलकाता हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादस में मारे गए लोगों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है जबकि घायलों को 50 हजार की मदद की जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*