कोरोना को लेकर 97 वर्षीय दिलीप कुमार को हुई चिंता, लिखी कुछ ऐसी बात!

मुंबई। कोरोना वायरस का कहर भारत पर भी देखने को मिल रहा है। देश में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 50 लोगों की जानें जा चुकी हैं। वहीं अब कोरोना वायरस से संक्रमित 1965 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं खराब हालातों को देखते हुए और लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। इस बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा हर शख्स किसी न किसी तरीके लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए जागरुक करता नजर आ रहा है. हाल ही में 97 वर्षीय दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने कोरोना पर एक कविता लिखी है. जिसे उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है।

 

दिलीप कुमार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि #COVID19pandemic के दौरान घर पर ही रहें’। इसके साथ ही कविता की कुछ लाइनें भी लिखी हैं जो कुछ इस तरह हैं। ‘दवा भी दुआ भी, औरों से फासला भी, ग़रीब की खिदमत, कमज़ोर कि सेवा भी…’। दिलीप साहब ने कुछ इस तरह कम ही शब्दों सभी को सतर्क रहने दुआ करने, सुरक्षा रखने और जरूरतमंदो की मदद करने का सबक दे दिया है. उनकी कविता की ये लाइनें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं. उनके इस ट्विटर पोस्ट पर काफी प्रतिक्रियाएं और रीट्वीट्स मिल रहे हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*