पलीता लगाने वाले बैंक अधिकारियों पर निगाह रखने के लिए पैनी नजर, आयुक्त दौड़ाएंगे पीएम स्वनिधि योजना

संवाददाता
मथुरा। मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के नगर आयुक्त अनुयय झा ने प्रधानमंत्री की स्वनिधि योजना को पलीता लगाने वाले बैंक प्रबंधकों के पेच कस दिये है। इस योजना में मथुरा 73 वें नम्बर पर चल रहा है जबकि प्रदेश के 17 नगर निगमों में मथुरा अंतिम स्थान से छलांग लगाता हुआ 9 वें स्थान पर पहुंच गया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष देश के स्ट्रीट बैंडर रेहडी, ढकेल, सड़क किनारे फुटपाथ पर काम करने वाले गरीब लोगों के लिए पीएम स्वनिधि योजना प्रारम्भ की थी लेकिन लचर प्रशासनिक व्यवस्था के चलते ये योजना अभी पूरी तरह कारगर सिद्ध नही हुई है। यूपी की बात करें तो मथुरा जनपद की बहुत ही दयनीय स्थिति है। यहां का प्रशासन गरीब तबके को लाभ पहुंचाने की मंशा नही रखता।

इस योजना में दस हजार तक का ऋण दिया जाता है, मथुरा में साढे़ तीन हजार से अधिक लोग आवेदन कर चुके है।नगर आयुक्त अनुनय झा ने इस योजना को लेकर समीक्षा बैठक की। समीक्षा में पाया गया कि योजना मथुरा में प्रारम्भ होने की दशा से पहले ही दम तोड़ने की स्थिति में पहुंच गई है। इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए नगर आयुक्त ने बैंक प्रबंधकों को चेतावनी के साथ निर्देश दिए कि वह आगामी एक पखवाडा में समस्त स्वीकृत ऋण आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए प्रथम किस्त के रूप में दस हजार रुपये की नकदी का वितरण सुनिश्चित करें। ऋण वितरण में लापरवाही बरतने वाली बैंकों पर शिकंजा कसने के लिए अधिकारियों की तैनाती की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*