एसीबी की बड़ी कार्रवाई: राजस्थान के सरकारी अधिकारी का ये बंगला नहीं टकसाल है, पैसे गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन!

राजस्थान पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के एक धन कुबेर अफसर को दबोचा है। वह फरियादी से बायोफ्यूल के व्यापार को निर्बाध रूप से संचालित करने देने की एवज में 15 लाख और लाइसेंस रिन्यू करने की एवज में पांच लाख रुपए ले रहा था। पीड़ित ने एसीबी से इसकी शिकायत की तो एसीबी ने उसे ट्रैप करने का प्लान बनाया। एसीबी अफसरों को भी नहीं पता था कि मामला इतना बड़ा है कि नोट गिनने की मशीनें मंगानी होंगी। रात दो बजे तक अफसर के बंगले पर दो मशीनों से नोट गिने जाते रहे। आज आरोपी और उसके साथ पकड़े गए उसके कार्मिक को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। इसके बाद अन्य बंगलों की जांच की जाएगी। फिलहाल सभी को सील कर दिया गया है।

एसीबी अफसरों ने बताया कि जयपुर ग्रामीण एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई की है। सचिवालय राजस्थान के पीछे स्थित बायो फ्यूल ईकाई के अफसर के खिलाफ ये ट्रैप किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ और उसका सहयोगी देवेश को पकड़ा गया है। देवेश की भूमिका ज्यादा सामने नहीं आई है, लेकिन अफसर का पूरा खेल खुलकर सामने आ गया। एसीबी ने बताया कि राठौड़ ने एक पीडित से उसके बॉयो फ्यूल के व्यापार को निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में मासिक बंधी और लाइसेंस रिन्यू जल्द करने की एवज में बीस लाख मांगे थे। एसीबी के ट्रैप के दौरान जब मीडिया वहां पहुंची तो अफसर के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी। उसने मीडिया के सवालों के जवाब भी टशन में दिया और धमकी भी दी।

एसीबी अफसरों ने वैशाली नगर स्थित राठौड के बंगले से सर्च शुरू किया। अलमारियों और सेफ से पैसा मिला तो हाथ से गिनना शुरू किया। बाद में पता चला कि नोट मिलने का सिलसिला तो खत्म ही नहीं हो रहा तो अफसरों ने नोट गिनने की मशीनें मगाई। एक ही बंगले से देर रात तक करीब चार करोड रुपए कैश मिले। आज अन्य बंगलों और पेंट हाउस की सर्च की जाएगी। उसमें भी बडा कैश और जेवर मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बीच अन्य जांच एजेसियों ने भी राठौड़ पर नजरें टेढ़ी कर ली हैं। अन्य विभाग भी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।

rajasthan jaipur acb arrests biofuel authority ceo Surendra Singh Rathore stb
एसीबी को वैशाली नगर क्वींस रोड गांधी पार्क में एक प्लॉट, कालवाड रोड में एक प्लॉट, लग्जरी गाड़ी भी मिली है। इसमें जगुआर, फॉर्चूनर, बलेनो, थार जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। वैशाली नगर के कुबेर कॉम्प्लेक्स में शॉप के कागजात भी मिले हैं। बेटा, बहू, पत्नी के नाम से अकूत दौलत मिली है। अरबों की सम्पत्ति के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*