हादसा : 30 फीट हवा में उछल कर खाई में जा गिरी गाड़ी, छह लोगों की मौत

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के नांदेशमा में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार में आ रही एक ओवरलोड पिक-अप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस एक्सीडेंट में तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 लोग घायल हो गए, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि यह भीषण हादसा पिकअप ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ है।

दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट बुधवार शाम 7 बजे के आसपास उदयपुर जिले के नाई थानाक्षेत्र के नांदेश्वर तालाब के पास हुआ। जहां एक मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित हुई और 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। हर कोई अपने लोगों को बचान में जुट गया। लेकिन तब तक 6 लोगों की सांसे थम चुकी थीं। रहागीरों ने यह हादसा देखते ही पुलिस और एंबुलेंस को सूचित कर बुलाया। जिसके बाद शव निकाले गए और सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद एमबी चिकित्सालय रेफर किया गया।

शुरूआती जांच में सामने आया है कि पिकअप ड्राइवर शराब के नशे में था। इसके बाद भी वह रेत गति से गाड़ी चला रहा था। इस बीच नांदेश्वर तालाब के पास चालक स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा और पिक-अप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले पिकअव सवार लोगों ने ड्राइवर को टोका भी था, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। बस नशे में गाड़ी दौड़ाता रहा। एक्सीडेंट होते ही आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

हादसे में घायल एक युवक ने बताया कि इस हादसे से पहले ड्राइवर ने एक बाइक सवार को भी टक्कर मारी थी। इसी दौरान लोगों ने उसे धीमे गाड़ी चलाने कह दिया। फिर भी वह पिकअप तेज भगाता रहा। ड्राइवर की लापरवाही के चलते गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सभी लोग पिकअप के नीचे दब गए। वहीं खाई में पड़े पत्थरों के नीचे तीन मासूम बच्चे 5 साल के जोयल, 6 साल के कियाल और 7 साल के गौतम भी फंस गए। उन्हें बाहर निकलने की काफी कोशिश की गई। लेकिन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। युवक ने बताया कि ड्राइवर ने क्षमता से ज्यादा सवारियां भर रखी थीं। 18 लोग सवार होने से वह पहले से ही ओवरलोडेड थी।

हादसे में मरने वालों के नाम
1. जोयल, 5 साल
2. कियाल, 6 साल
3. गौतम, 7 साल
4. 35 वर्षीय भैरा
5. 42 वर्षीय चौखा
6. 45 वर्षीय कड़वा

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*