समस्तीपुर में अभिनेता की सरे-आम गोली मार कर की हत्या, इलाके में दहशत

समस्तीपुर जिले में मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े भोजपुरी फिल्मों के एक अभिनेता की गोली मारकर हत्या कर दी.

समस्तीपुर : बिहार में अपराधी इतने बेलगाम हो चुके हैं कि उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं है। समस्तीपुर जिले में बदमाशों ने दिन दहाड़े एक भोजपुरी अभिनेता की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदता को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस अब उनकी जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।.

बढ़ती आपराधिक घटनाओं के कारण बिहार पुलिस आलोचकों और विपक्षी दलों के निशाने पर है. प्रदेश में सुशासन का दावा करने वाले नीतीश कुमार की ही सरकार है, लेकिन अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

अब समस्तीपुर जिले में मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े भोजपुरी फिल्मों के एक अभिनेता की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है. आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही खून से लथपथ अभिनेता को उपचार के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल में मृत अभिनेता का शव और घटना की जानकारी लेते डीएसपी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोजपुरी सिनेमा के कलाकार मिथलेश पासवान मंगलवार को अपनी बुलेट पर सवार होकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव जा रहे थे. वह आधारपुर पंचायत के खादी भंडार चौक पहुंचे ही थे कि बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया. कुछ देर तक बाइक सवार बदमाशों और मिथलेश के बीच बात हुई.

बातों के दौरान ही एक बदमाश ने मिथलेश पर फायर कर दिया. गोली अभिनेता के सीने में लगी. वह छटपटा कर गिर पड़ा और बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले. आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही मिथलेश को उपचार के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पूर्णिया जिले का निवासी था मिथलेश

बताया जाता है कि दिनदहाड़े बदमाशों की गोली का शिकार हुआ मिथलेश पूर्णिया जिले के नया टोला का निवासी था. वह भोजपुरी फिल्मों में अभिनय के साथ ही समस्तीपुर में एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) का कार्य करता था. घटना की सूचना पाकर डीएसपी प्रीतिश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली.

उन्होंने लूट की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि हत्या क्यों और किसने की, जांच की जा रही है. डीएसपी ने घटना के जल्द खुलासे का दावा करते हुए कहा कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

प्रदेश के समस्तीपुर जिला से हत्या की एक बड़ी वारदात की खबर आई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक अपराधियों ने समस्तीपुर में भोजपुरी फिल्म में काम करने वाले एक अभिनेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या की वारदात बीच सड़क पर हुई है।जिसके बाद आसपास के इलाकों में अभी भी भय तथा दहशत का आलम व्याप्त है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मिथिलेश कुमार,जो कि पूर्णिया के रहने वाले थे तथा भोजपुरी सिनेमा में काम करते थे।इधर समस्तीपुर के रेलवे कॉलोनी में रहने लगे थे।समस्तीपुर में एक दवा कंपनी से वर्तमान में कार्यरत थें। आज मंगलवार को कमलेश कुमार किसी कार्य वश मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने रास्ते में रुकवा कर उन्हें गोलियों का निशाना बना दिया। अपराधियों ने दिनदहाड़े मिथिलेश कुमार की हत्या करके हथियार लहराते आराम से निकलते चले। अपराधियों की गोली से घायल मिथिलेश कुमार को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची।पुलिस मामले का अनुसंधान में जुट गई है।घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*