कोरोना की तीसरी लहर के लिए प्रशासन और समाजसेवी तैयार, वृंदावन में ऑक्सीजन प्लांट शुरु

हेगडेवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करते डीएम नवनीत सिंह चहल। साथ में जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल एवं बसेरा ग्रुप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल।

स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन (मथुरा)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल एवं बसेरा ग्रुप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल ने हेगडेवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वृन्दावन कोविड-19 सेंटर में ऑक्सीजनयुक्त 50 बेड पूर्णरूप से तैयार हो गये हैं। 40 बेड़ों में ऑक्सीजन सप्लाई तथा 06 बेड़ों में ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर की व्यवस्था है।

जिलाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में ओपीड़ी चालू हो गयी है। उन्होंने कहा कि सामान्य रोगी व्यक्ति भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाजसेवी एवं जिला प्रशासन द्वारा वृन्दावन वासियों को स्वास्थ्य के प्रति बेहतर से बेहतर इलाज दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। कोविड-19 के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई निशुल्क की जा रही है। सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना के मरीज काफी कम हुए हैं।

मथुरा जिले को कोरोना मुक्त जनपद बनाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए जिला प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थायें पूर्णरूप से तैयार हैं। हम सब मिलकर कोरोना को हरायेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वृन्दावन कोविड-19 की लड़ाई के लिए काफी कारगर बनेगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर क्रांन्ति शेखर सिंह, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य रविन्द्र कुमार गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. स्वाती जाड़िया, जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, बसेरा ग्रुप के चेयरमेन रामकिशन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*