कॉलेज ग्राउंड में खेल रहे बच्चों पर गिरी आकाशीय बिजली, दो की मौत

कन्हैया पाण्डेय,धनबाद
झारखंड के धनबाद में शुक्रवार की शाम तेज गरज के साथ हल्की बारिश हुई। इस दाैरान वज्रपात भी हुआ। शहर से थोड़ी दूर पर स्थित आरएसपी कॉलेज, झरिया के ग्राउंड में बच्चे खेल रहे बच्चे थे। इसी दाैरान तेज गरज के साथ आसमानी बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आकर दो बच्चों की मौके पर ही माैते हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

वज्रपात की चपेट में आए मैदान में खेल रहे दो बच्चे
मिली जानकारी के मुताबिक, धनबाद के झारिया थाना क्षेत्र अंतर्गत माडा कॉलोनी और भगतडीह आरएसपी कॉलेज के रहने वाले दो परिवारों के दो मासूम बच्चों की शुक्रवार की शाम को वज्रपात से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के दौरान बिजली कड़कने लगी। तभी वज्रपात हो गया, जिस समय वज्रपात हुआ, झरिया के आरएसपी कॉलेज के मैदान में खेल रहे दो मासूम बच्चे इसकी चपेट में आ गए और बेहोश हो गए।

मामले की जांच में जुटी पुलिस, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बच्चों पर ठनका (आकाशीय बिजली या वज्रपात) गिरने की जानकारी स्थानीय लोगों को जैसी ही मिली वो मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में दोनों बच्चों को इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सको ने बच्चों को धनबाद के एसएनएमएम सीएच रेफर कर दिया। जिसके बाद बच्चों के परिजन बच्चों को लेकर धनबाद के एस एन एम एम सी एच रवाना हो गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल झरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*