अश्लील वीडियो: FB पर फ्रेंड रिक्वेस्ट के बाद whatsapp पर युवकों के कपड़े उतरवा कर बनाती थी वीडियो, जानें कैसे चलता है हनीट्रैप का गंदा खेल

हनीट्रैप
हनीट्रैप

राजस्थान में हनीट्रैप के मामले लगातार बधते जा रहे हैं। प्रदेश के कई इलाकों से ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। अब सीकर जिले में सोशल मीडिया के जरिए हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने वाले एक गिरोह का पता चला है। गिरोह में शामिल युवतियां पहले फेसबुक पर युवकों को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजती हैं, और अपने प्रेमजाल में फंसाती है। ये युवतियां अपने व्हाट्सऐप नंबर युवक को दे देती हैं और उसके व्हाट्सऐप नंबर ले लेती हैं। इसके बाद शुरू होता है इनका घिनौना खेल।

शिवसेना सांसद संजय राउत का कंगना पर पलटवार, कहा- हम देख लेंगे, क्या है मामला?

ऐसे चलता है हनीट्रैप का खेल
युवती व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल करती है। वीडियो कॉल के दौरान युवती पहले अपने कपड़े उतारती है और युवक को भी इसके लिए उकसाती है। ऐसे में युवक इन युवतियों के जाल में फंस जाता है और युवती उसका आपत्तिजनक वीडियो रिकार्ड कर लेती है। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक को ब्लैकमेल किया जाता है और रुपए ऐंठ लिए जाते हैं। अब तक ऐसे कई मामले सीकर में सामने आ चुके हैं।

बनाया जाता है रुपए ऐंठने का दबाव
एक बार आपत्तिजनक वीडियो रिकार्ड करने के बाद युवती बात करना बंद कर देती है और इनके पुरूष साथी सक्रिय होते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने और मारपीट की धमकी देते हुए ये पीड़ित युवक से पैसों की डिमांड रुपए ऐंठने का काम करते हैं। ब्लैकमेलिंग के लिए दौरान आरोपी अलग मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हैं। जिले में अब तक इस तरह के दो तीन मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, पुलिस में रिपोर्ट केवल एक पीड़ित ने ही दर्ज कराई है।

सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया की खुल गई पोल, ड्रग्स खरीदने के मिले सबूत

इन नंबरों से फोन कर बनाया शिकार
पड़ताल में सामने आया है कि दो तीन युवतियों ने ग्रुप बना रखे हैं। फेसबुक आईडी और व्हाट्सऐप डीपी पर फोटो भी लगा रखी है। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बावजूद इन लोगों ने अपने फोन नंबर चालू कर रखे हैं। अब तक सामने आए मामलों  में युवतियों ने 07438022899 व 09109850724 नंबरों से फोन किया है।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार की मांग
ऐसे ही एक मामले में निजी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक की फेसबुक आईडी पर अंजली मिश्रा के नाम से बनी फेसबुक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद युवती ने व्हाट्सऐप नंबर मांगे और दिनभर मैसेज भेजती रही।  बाद में रात को व्हाट्सऐप कॉलिंग कर शिक्षक के साथ अश्लील बातें करनी लगी।  पहले युवती ने अपने कपड़े उतारने शुरू किए और शिक्षक को भी ऐसा ही करने के लिए कहा। शिक्षक के गलती करते ही उसने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

सुशांत केस: NCB ने ड्रग एंगल आने के बाद रिया के घर मारा छापा, कॉल डिटेल रिकॉर्ड

बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे। बार-बार फोन करके धमकाया। परेशान होकर इस संबंध में शिक्षक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

व्हाट्सऐप अश्लील बातें कर उतरवाए कपड़े
जिले में ऐसे ही एक ओर मामले में पलसाना के दुकानदार की फेसबुक आईडी पर युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते ही युवती ने व्हाट्सऐप नंबर ले लिए। इसके बाद व्हाट्सऐप कॉल आया। वीडियो कॉल में युवती ने अश्लील बातें शुरू कर दी। फिर युवती अपने कपड़े उतारने लगी और युवक को भी ऐसा करने के लिए उकसाया। बाद में युवक का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर कहा कि तेरा अश्लील वीडियो डाउनलोड कर लिया गया है और अब इसको वायरल किया जाएगा। अगर बचना है तो एक लाख रुपए बताए गए अकाउंट में जमा करवा दे। हालांकि, अभी तक पुलिस में शिकायत नहीं की गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*