आगरा में शादी के बाद बालिका वधू पहुंची थाने: कहा- घरवालों ने जबरन अंकल से शादी कर दी, मुझे बचा लो

balika

किशोरी की कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान है। उसने बताया कि मां की मौत हो चुकी है। पिता कोई काम नहीं करते हैं।

चंदौली की 14 साल की किशोरी की परिवार वालों ने दोगुनी उम्र के युवक से शादी करा दी। किशोरी को ससुराल ले जाया जा रहा था। आगरा फोर्ट स्टेशन पर किशोरी दूल्हे और अन्य लोगों के सोने पर भाग निकली। पुलिस के पास पहुंच गई। उसे बाल कल्याण समिति ने आशा ज्योति केंद्र में रखने के निर्देश दिए हैं। पिता को बुलाया गया है।

थाना मंटोला के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि किशोरी चंदौली के थाना शिकारगंज क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी उम्र तकरीबन 14 साल बताई गई है। मां की मौत हो चुकी है। पिता कोई काम नहीं करते हैं। परिवार के लोगों ने किशोरी का रिश्ता धौलपुर के युवक से कर दिया। मोनू उससे दोगुनी उम्र का है। 11 मार्च को शादी के बाद दूल्हा उसे अपने गांव लेकर जा रहा था।

ट्रेन के आगरा फोर्ट स्टेशन पर रुकने पर किशोरी उतर गई। पुलिस चौकी पर पहुंचकर जबरन शादी की बात कही। बाद में युवक भी चौकी पर पहुंच गया। पुलिस ने युवक को बैठा लिया। युवक ने बताया कि लड़की के बालिग होने के बारे में बताया गया था।
ये भी पढे़ं – पिता को दी खौफनाक मौत: बेलचे से की हत्या, फिर अंजान बनकर सो गया घर में, हत्यारे बेटे का इस तरह खुला राज

पुलिस ने किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। किशोरी को आशा ज्योति केंद्र में रखा गया है। मंगलवार को उसके बाबा आए थे। लेकिन समिति ने किशोरी के पिता को बुलाया है। अब पुलिस किशोरी के उम्र का मेडिकल करा रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि नाबालिग की जबरन शादी कराने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*