सुशांत के बाद इस प्रोड्यूसर ने 27वीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी, इस कारण थे डिप्रेस

प्रोड्यूसर ने 27वीं मंजिल से लगाई छलांग
प्रोड्यूसर ने 27वीं मंजिल से लगाई छलांग

मुंबई.  प्रोड्यूसर स्टीव बिंग पिछले काफी समय से डिप्रेस बताए जा रहे हैं. वो 55 साल के थे. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को करीब 1 बजे उन्होंने लॉस एंजिल्स की सेंचुरी सिटी में एक लक्जरी अपार्टमेंट की 27वीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनके निधन के बाद से हॉलीवुड में शोक है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

केन्द्र सरकार ने अब अचानक ही जारी कर दिया ये नया आदेश, तुरंत जान लें




बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के गम को अभी दुनिया भर मौजूद उनके फैंस भूला भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर ऐसी एक खबर ने लोगों को दुखी कर दिया है. खबर हॉलीवुड से है, जहां प्रोड्यूसर स्टीव बिंग ने 27वीं मंजिल से कूदकर खुदखुशी कर ली. बताया जा रहा है कि वो कोरोना वायरस के कारण आइसोलेशन में थे और इसी कारण से डिप्रेस थे.

https://youtu.be/5fTvNbkimls?t=90

‘द पोलर एक्सप्रेस’ और बियोवुल्फ जैसी कई फिल्मों को वो प्रोड्यूस कर चुके थे. उन्होंने ‘द पोलर एक्सप्रेस’ में 80 मिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया था, जो क्रिसमस के एनीमेशन के बजट का लगभग आधा था.

मध्यप्रदेश: BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बेहोश होकर गिरीं, श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रदर्शनी में थीं मौजूद

खबरों के मुताबिक वो पिछले काफी समय से आइसोलेशन में थे, जिसके वजह से वो लोगों से मिलजुल नहीं पा रहे थे, इसी वजह से वो डिप्रेशन के शिकार हो गए थे. आपको बता दें, स्टीव बिंग साल 2001 में एक्ट्रेस और मॉडल एलिजाबेथ हर्ले (Elizabeth Hurley) के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया था.

स्टीव बिंग के दो बच्चे हैं. बिंग को अपने 18वें जन्मदिन पर अपने दादा की प्रॉपर्टी टाइकून लियो एस बिंग से लगभग 600 मिलियन डॉलर की संपत्ति विरासत में मिली थी. इस संपत्ति पर ही लॉस एंजिल्स काउंटी म्यूजियम ऑफ आर्ट के बिंग थिएटर का नाम रखा गया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*