आगरा: धोखे से रचाई शादी, दहेज में लिए 40 लाख, लग्जरी कार और सोना, पुलिस ने गिरफ्तार किया फर्जी आइपीएस

fake_ips

खुद को प्रशिक्षु आइपीएस बताकर शादी करने के मामले में आरोपित संजय को मंटोला पुलिस ने मंगलवार को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित वहां पर आदित्य सिटी में अपनी महिला मित्र के साथ रह रहा था। आरोपित मूलरूप से रिफाइनरी मथुरा का रहने वाला है।

एत्माद्दौला के कालिंदी विहार के रहने वाले श्रीनिवास ने पुत्री खुश्बू की शादी 15 मार्च 2021 को संजय पुत्र रनवीर सिंह से की थी। नरसीपुरम थाना रिफाइनरी मथुरा निवासी संजय ने खुद काे प्रशिक्षु आइपीएस बताया था। आइपीएस का अपना फर्जी पहचान पत्र भी उन्हें दिखाया था। खुशबू के ससुराल पहुंचने पर संजय और ससुरालवालों ने नोएडा में फ्लैट की मांग रखी। इस दौरान आरोपित ने पत्नी का गर्भपात भी करा दिया। विरोध करने पर पति और ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।

इसी बीच श्रीनिवास काे पता चला कि आरोपित संजय नोएडा में किसी महिला मित्र के साथ रहता है।आठ जून को श्रीनिवास और खुशबू संजय से मिलने नोएडा गए थे। उसने अपना पता नहीं दिया, खुद आकर मिला। दोबारा मिलने का प्रयास करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत लेकर श्रीनिवास बेटी की ससुराल मथुरा पहुंचे। ससुर रनवीर और सास शिव कुमारी ने धमकी दी। ससुर ने राइफल से फायर कर दिया।

श्रीनिवास ने 30 जुलाई 2022 को एत्माद्दौला थाने में संजय, रनवीर और शिव कुमारी के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना मंटोला पुलिस द्वारा की जा रही थी। पुलिस ने मंगलवार को नोएडा के आदित्य सिटी में दबिश दी। पुलिस का पता चलने पर आरोपित शौचालय में छिप गया। उसकी महिला मित्र ने संजय के वहां होने से मना किया। महिला पुलिस की मदद से फ्लैट की तलाशी लेने पर आरोपित वहां मिल गया। सहायक पुलिस आयुक्त सुकन्या शर्मा ने बताया कि आरोपित संजय को गिरफ्तार किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*