आगरा का सेना में अकाउंटेंट पाकिस्तानी महिला के हनी ट्रैप में फंसा

honey trap

मेरठ से आई टीम ने सैन्यकर्मी के फोन को जांच के लिए कब्जे में लिया

रुड़की। रुड़की छावनी का एक सहायक अकाउंटेंट हनी ट्रैप में फंस गया। सिविल लाइंस कोतवाली में शासकीय गुप्त बात अधिनियम समेत अन्य धाराओं में सैन्यकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। फोन को मेरठ के सैन्य अधिकारियों ने कब्जे में लिया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक आगरा के सिकंदरा निवासी इमामी खान करीब 15 दिन पूर्व आगरा कैंट से रुड़की बीईजी में सहायक अकाउंटेंट अफसर ग्रुप डी के पद पर अटैच हुआ था। बताया गया कि 20 जून को इमामी खान पाकिस्तानी महिला नागरिक के संपर्क में आया था। महिला को उसने फोन पर कुछ बातों की जानकारी दी।
मामला मेरठ के सैन्य अधिकारियों तक पहुंचा तो एक टीम वहां से मंगलवार को बीईजी सेंटर पहुंची। इमामी खान को उन्होंने पकड़ लिया और फोन कब्जे में लिया। बताया गया कि फोन से करीब 230 मैसेज भेजे गए हैं। इसके बाद सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी इमामी खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बीईजी के अधिकारी पवन गुप्ता की तहरीर पर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह पाल को इस मामले की जांच सौंपी गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*