महाकाली की आरती के साथ अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन

वृंदावन। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के बैनर तले आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन माता महाकाली  द्वारा महिषासुर के मर्दन के जीवंत नाट्य रूपांतर एवं माता महाकाली की भव्य आरती के साथ हो गया।  कार्यक्रम में बच्चों के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुतियां सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही । जिसमें माता महाकाली द्वारा राक्षस महिषासुर के मर्दन का मंचन ऐसा लग रहा था जैसे साक्षात माता महाकाली राक्षस का वध कर रही हो । सभी अग्र बंधु एवं माताएं भाव विभोर हो गए। बच्चों पर नगद पुरस्कारों की बारिश होने लगी। राष्ट्रीय संयोजक संगठन अजय कांत गर्ग ने माता महाकाली एवं माता के अन्य स्वरूपों की सभी पदाधिकारियों के साथ माल्यार्पण एवं महा आरती की।

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, मुख्य जयंती संयोजक एवं जीएलए विवि के चीफ फाइनेंस आफीसर विवेक अग्रवाल, जयंती संयोजक अवधेश अग्रवाल, विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजक संजय जिंदल, अजय अग्रवाल आलू वाले, श्रीमती अंजना अग्रवाल, श्रीमती अनुराधा मित्तल, पवन अग्रवाल अडूकी वाले आदि ने सभी बच्चों को पुरस्कार दिए। अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मथुरा के पदाधिकारियों ने परिचय पुस्तिका अग्रद्वीप का भी विमोचन किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*