अखिलेश व मुलायम के बंगले की हो रही मरम्मत, अफसरों का प्रेम या परिवर्तन की आहत!

लखनऊ। अखिलेश यादव पर जिस बंगले को लेकर टोटी चोरी का आरोप लगा था और जिस बंगले को बचाने की जुगत में मुलायम सिंह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से तक मिलने पहुंचे थे, वहां सियासी तापमान बढ़ा नजर आ रहा है। तकरीबन साढ़े तीन साल बाद उन बंगलों में मरम्मत और साफ सफाई का काम शुरू हो गया है।

यूपी चुनाव के नतीजे आने में भले ही अभी कुछ दिनों का समय हो लेकिन नौकरशाही का अखिलेश प्रेम दिखना शुरु हो चुका है। तकरीबन 3 साल 8 माह से बंद पड़े इन बंगलों की साफ-सफाई और मरम्मत का कार्य यूपी सरकार का संपत्ति विभाग करवाने में जुट गया है। जाहिर तौर पर इसे सत्ता के गलियारों में बदलाव की आहट से जोड़कर देखा जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि राज्य संपत्ति विभाग का प्रभार सीएम योगी आदित्यनाथ के एसीएस के पास ही है।

लखनऊ के ही विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित बंगला संख्या 4 और 5 यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव को आवंटित था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन बंगलों को 2018 में खाली करवा लिया गया था। जिसके बाद से अभी तक यानी तकरीबन 3 साल 8 माह में यह किसी और को आवंटित नहीं हुए। इसी के चलते यहां झाड़ियां तक उग आई थीं। लेकिन यूपी चुनाव 2022 के परिणाम आने से पहले यहां चोरी-चुपके मरम्मत का कार्य हो रहा है।

साफ-सफाई और मरम्मत का कार्य सिर्फ सरकारी बंगलों तक ही सीमित नहीं है। सपा सरकार में बने विशेष पार्कों में भी साफ-सफाई का काम शुरु हो चुका है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, रिवर फ्रंट की साफ-सफाई, पौधों और घास को ठीक ढंग से करने का काम जारी है।चुनाव परिणाम आने से पहले जिस तरह की तेजी और साफ-सफाई सपा के पार्कों को लेकर देखी जा रही है वैसी तेजी बसपा सरकार में बने पार्कों में नहीं है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*