अखिलेश यादव ने दी टीम इंडिया को बधाई, ट्वीट पर लिखा टेनिस क्रिकेट’, यूजर्स बोले ये….

नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को श्रृंखला 2-1 से जीतकर बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने नाम बरकरार रखी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत के लिए पूरे देश से भारतीय क्रिकेट टीम को बधाइयां मिल रही हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी टीम इंडिया को बधाई दी। हालांकि अखिलेश ने जो ट्वीट किया, उससे कई लोग हैरान रह गए और उन पर सवालों की बौछार कर दी। ऐसा क्या उन्होंने ट्वीट कर दिया, आइये जानते हैं।

अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने पर हार्दिक बधाई। सपा की सरकार आने पर ‘टेनिस क्रिकेट’ को मान्यता दी जाएगी। #TennisCricket।’

टेनिस क्रिकेट का ट्वीट में जिक्र करने पर यूजर्स ने अखिलेश से कई सवाल पूछ डाले। कई यूजर्स ने अपने ही अंदाज में उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

एक यूजर THE SKIN DOCTOR ने लिखा, ‘सर टेनिस क्रिकेट मतलब क्या? लोग क्रिकेट ग्राउंड पर बैट की जगह टेनिस रैकेट से बैटिंग करेंगे या टेनिस कोर्ट पर टेनिस रैकेट की जगह बैट से खेलेंगे? कृपया गूगल मैप पर लाइव आकर जवाब देने का कष्ट करें।’
अखिलेश यादव की ओर से किए गए ट्वीट पर यूजर्स ने भी चुटकी ली। (स्क्रीनशॉट)
मुदित लिखते हैं, ‘अखिलेश यादव की इस घोषणा के बाद ऑस्ट्रेलिया की एशली बार्टी जो दुनिया की नंबर 1 टेनिस प्लेयर हैं ने टेनिस क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू कर दी और आने वाले ऑस्ट्रेलिया के चुनावों में सपा के टिकट पर लड़ने की घोषणा भी की।’
एक यूजर रितिक कुमार ने लिखा, ‘ये टेनिस बॉल क्या बला है सर जी?

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*