हार्दिक पांड्या को लेकर अख्तर का बड़ा बयान, मेरी सलाह को नजरअंदाज करने…

स्पोर्ट्स न्यूज। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मैंने चोट को लेकर पहले ही हार्दिक को चेतावनी दी थी। चेतावनी को उन्होंने नजरअंदाज कर दिया और बाद में उनको इसकी कीमत चुकानी पड़ी।”

अख्तर ने कहा, “मैंने दुबई में जसप्रीत बुमराह और यहां तक कि हार्दिक पांड्या को भी बताया था कि वह बाकी खिलाड़ियों की तरह लंबे समय तक गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं होंगे, क्योंकि उनका बैक मसल्स मजबूत नहीं है। मैंने उनकी (हार्दिक) पीठ को छुआ, जिससे मुझे लगा कि उनका बैक मसल्स इतना मजबूत नहीं है। इसलिए, मैंने उन्हें चेताया था कि वह चोटिल हो सकते हैं।”

अख्तर ने यह भी कहा, “उन्होंने हार्दिक को अपना बैक मसल्स बढ़ाने की सलाह दी थी।” शोएब ने यह सब बातें पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के यू-ट्यूब चैनल पर उनसे बातचीत के दौरान कहीं। इसी बातचीत के दौरान पूर्व तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि उन्होंने हार्दिक के फिटनेस को लेकर पहले ही भविष्यवाणी की थी। अख्तर ने माना कि उन्होंने भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को फिट रहने के लिए कुछ सुझाव दिए थे।

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस लगातार सवालों के घेरे में है। वनडे विश्व कप 2019 में भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से पांड्या ने फिटनेस मुद्दों के कारण कई बार टीम मैनेजमेंट को भ्रमित किया है। उनका इस साल प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है। टी20 विश्व कप से भारतीय टीम के जल्दी बाहर होने का बड़ा कारण हार्दिक पांड्या भी रहे। इसे लेकर भी उनकी काफी आलोचना हुई थी। वे पूरी तरह से फिट नहीं थे जिस कारण वे गेंदबाजी नहीं कर पाए। ऐसे में टीम के लिए परेशानियां खड़ी हो गई थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*