अक्षय तृतीया: द्वारिकाधीश मंदिर में ठंडी वस्तुओं का लगाया भोग

यूनिक समय, मथुरा। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारिकाधीश में अक्षय तृतीया पर्व मनाया गया। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि आज ठाकुर जी को चंदन, शुराही व पंखा धराया गया। ठाकुर जी को शीतलता प्रदान करने के लिए गुलाब जल धराया गया । आज के दिन से सभी ठंडक पहुंचाने वाली वस्तुओं का सेवन प्रारंभ हो गया। इस मौके पर मंदिर के मुखिया सुधीर कुमार, मुखिया राजीव कुमार झा, त्रिलोकीनाथ, अधिकारी लछमण प्रसाद पाठक रोकडिया सत्यनारायण शर्मा, अजय भट्ट तथा कन्हैया लाल जीतू आदि उपस्थित थे।
वृंदावन स्थित प्राचीन ठाकुर रासबिहारी निकुंजबिहारी मन्दिर में ठाकुर जी के चरण दर्शन कराए गए। ठाकुर जी के चरणों में चंदन भी अर्पित किया गया।
ठाकुर जी को शीतलता प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के शरबत,सत्तू एवं फलों का भोग लगाया गया। मन्दिर के सेवायत आदित्य नारायण शर्मा, गोविंद शरण शर्मा, प्रकाशचंद्र गोस्वामी एवं आलोक शर्मा आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*