दुल्हन की मर्जी के बिना शादी कराना परिवार वालों को पड़ा महंगा! पढ़ें क्या है पूरा माजरा

मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दुर्वेशपुर निवासी युवती की बिना मर्जी शादी करना महंगा पड़ गया। विदा होकर ससुराल जाने के दौरान मवाना नहर पर दुल्हन ने मदद के लिए शोर मचा दिया। जिस पर पुलिस ने गाड़ी रुकवा ली तथा दूल्हे एवं रिश्तेदारों को लेकर मवाना थाने आ गई। यहां से उन्हें परीक्षितगढ़ पुलिस को सौंप दिया। गांव दुर्वेशपुर निवासी युवती का दूसरे गांव अगवानपुर निवासी दूसरी जाति के युवक से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

इसकी जानकारी एक सप्ताह पहले परिजनों को हो गई। जिस पर उन्होंने आनन-फानन में जानसठ तहसील के गांव कुन्हैड़ा निवासी युवक से विवाह तय कर दिया।  वर पक्ष बृहस्पतिवार को गांव दुर्वेशपुर पहुंचा और शादी की रस्म पूरी करके दुल्हन को विदा कर दिया। देर शाम दुल्हन के साथ दूल्हा एवं उसके परिजन कार में कुन्हैड़ा के लिए रवाना हुए।  ये मवाना नहर पुल पर पहुंचे तो वहां पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसे देख दुल्हन ने मदद के लिए शोर मचा दिया। इस पर चालक कार लेकर भागने लगा परंतु पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले आई।

सीओ संजीव देशवाल भी थाने पहुंचे तथा मामला परीक्षितगढ़ का बताते हुए वहां की पुलिस को बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया। पुलिस दूल्हा, दुल्हन समेत पांच लोगों को लेकर चली गई। वहां दुल्हन का कहना है कि उसकी शादी जबरन की गई है। वह अपने प्रेमी के पास जाएगी। वहीं, दुल्हन के परिजन भी थाने पहुंच गए। उधर, परीक्षितगढ़ पुलिस का कहना है कि पूछताछ की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*