Amazon Alexa: सावधान! इस स्पीकर से आपकी प्रिवेसी को हो सकता है खतरा

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स की तरह अब स्मार्ट स्पीकर्स भी आने लगे हैं। ऐसे प्रॉडक्ट्स पर कंपनी के साथ-साथ ग्राहक भी निवेश कर रहे हैं। स्मार्ट स्पीकर हमें अपडेट रखने का काम करता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा क्या कि यह स्मार्ट स्पीकर आपकी प्रिवेसी के लिए खतरा भी हो सकता है? एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐमजॉन अलेक्सा ने एक कपल के निजी बातचीत को रिकॉर्ड किया और उसे उनके ही एक कॉन्टैक्ट को भेज दिया।
सिआटेल स्थित एक टेलीविजन स्टेशन ‘कीरो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अलेक्सा ने डेनियल और उनके पति की निजी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया। बातचीत को रिकॉर्ड करने के बाद उसने इसे उनके ही एक कॉन्टैक्ट को भेज भी दिया। यह घटना पोर्टलैंड की है। रिपोर्ट के मुताबिक, कपल को यह बात तब पता चली जब उनके कर्मचारी ने बताया कि उसको उनकी बातचीत की एक ऑडियो फाइल मिली है। ‘कीरो’ को दिए एक बयान में डेनियल ने कहा कि मुझे डर लगा। यह मेरी प्रिवेसी पर हमला है। अब मैं इस डिवाइस का इस्तेमाल कभी नहीं कर सकती क्योंकि मैं इस पर भरोसा नहीं कर सकती।
डेनियल ने इसकी शिकायत ऐमजॉन से की और कंपनी ने जांच के लिए इंजिनियर को भेजा। इंजिनियर ने कपल की बात को सही पाया और इसके लिए माफी मांगी। बाद में ऐमजॉन ने इस पूरे मसले पर सफाई भी दी। कंपनी ने कहा कि डिजिटल असिस्टेंट ने सोचा कि कपल ने ऑर्डर दिया है और वह ऐक्टिवेट हो गया। कपल के बातचीत के दौरान एलेक्सा को गलती से ‘सेंड मेसेज’ सुनाई पड़ा। बैकग्राउंड में चल रही बातचीत के आधार पर उसने कॉन्टैक्ट लिस्ट से नाम चुना और फिर फाइल उसे भेज दिया। ऐमजॉन ने माना है कि यह गलती हुई है और कहा कि कंपनी इस पर काम कर रही है जिससे भविष्य में ऐसी समस्या न हो।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*