अमित शाह का ऐलान: भाजपा को दिल्ली चुनाव में मिलेंगी इतनी सीटें …

नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 8 फरवरी को मतदान है। आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। इससे पहले अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि उनकी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी। उन्होंने लिखा, चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से संवाद करने का मौका मिला। झूठे वादे, तुष्टिकरण और अराजकता से त्रस्त दिल्ली को अब बस विकास चाहिए। दिल्ली में भाजपा के लिए जो समर्थन देखा है उससे ये साफ है कि 11फरवरी को भाजपा दिल्ली में 45 से अधिक सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है।

लोग काम पर वोट करेंगे : केजरीवाल
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अरविंद केजरीवाल ने कहा, प्रचार का समय खत्म हो गया। मुझे आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता और समर्थक पर गर्व है जिन्होंने एक आदर्श चुनाव अभियान चला कर लोगों का दिल जीत लिया। सच्चाई के रास्ते पर निष्काम कर्म करने वालों का भगवान हमेशा साथ देते हैं। मेरा पूरा भरोसा है कि 8 फरवरी को लोग काम पर ही वोट देंगे।

भारी बहुमत से जीत : मनोज तिवारी
दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, आज करावल नगर विधानसभा में रोड शो किया। कमल खिलेगा ये लोगों का उत्साह देख स्पष्ट है। उन्होंने लिखा कि भाजपा दिल्ली के प्रत्याशी श्री मोहन सिंह बिष्ट भारी बहुमत से जीत रहे हैं।

8 फरवरी को मतदान होना है
दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है। 11 फरवरी को सभी सीटों का परिणाम आएगा। साल 2000 के बाद दिल्ली में चार विधानसभा चुनाव हुए हैं। साल 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 में से 67 सीटें जीतने में कामयाब रही।

चुनाव प्रचार खत्म, पार्टियों ने जताई जीत की उम्मीद

नई दिल्‍ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का चुनाव प्रचार अब खत्म हो गया है. बीजेपी (BJP) के स्टार प्रचारक और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने प्रचार के आखिरी दिन तीन रोड-शो किए. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से संवाद करने का मौका मिला. झूठे वादे, तुष्टिकरण और अराजकता से त्रस्त दिल्ली को अब बस विकास चाहिए. दिल्ली में भाजपा के लिए जो समर्थन देखा है उससे ये साफ है कि 11 फरवरी को भाजपा दिल्ली में 45 से अधिक सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है.’ सीमापुरी विधानसभा में अमित शाह के रोड शो में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान भी साथ दिखे. सीमापुरी विधानसभा सीट बीजेपी ने एलजेपी को दी है.


वहीं अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रचार का समय खत्म हो गया. मुझे आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता और समर्थक पर गर्व है जिन्होंने एक आदर्श चुनाव अभियान चला कर लोगों का दिल जीत लिया. सच्चाई के रास्ते पर निष्काम कर्म करनेवालों का भगवान हमेशा साथ देते हैं. मेरा पूरा भरोसा है कि 8 फरवरी को लोग काम पर ही वोट देंगे.

तीनों रोड शो में शाह का केजरीवाल पर जोरदार हमला

Delhi Election 2020, Delhi Assembly Election, CM Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, BJP, Union Home Minister, BJP, Amit Shah,Delhi Assembly Elections, केंद्रीय गृह मंत्री, बीजेपी, अमित शाह, भाजपा, रो़ड शो, जेएनयू, टुकड़े गैंग, सीमापुरी विधानसभा, मादीपुर विधानसभा, हरि नगर विधानसभा

बता दें कि अमित शाह का आज पहला रोड शो सुबह 11 बजे सीमापुरी विधानसभा में शुरू हुआ. दूसरा रोड शो दोपहर 2 बजे हरि नगर विधानसभा क्षेत्र में और सबसे आखिरी में शाम 3.15 बजे मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में की गई. अमित शाह के मेगा रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. अमित शाह ने अपने रोड शो में कई जगहों पर लोगों को संबोधित भी किया. मादीपुर में आयोजित रोड शो में शाह ने कहा कि दिल्ली में हर जगह जनता का बीजेपी को अपार समर्थन मिल रहा है. उससे यह साफ है कि दिल्ली की जनता ने झूठे वादे करने वाली केजरीवाल सरकार को हटाने का मन बना लिया है.

अमित शाह ने पूरे रोड शो में देश के टुकड़े करने का बयान देने वाले शरजील इमाम से लेकर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में भारत के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा चलाने के मुद्दे पर आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया. उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार आयुष्मान भारत लाकर गरीबों के लिए पांच लाख का स्वास्थ्य का खर्चा माफ किया, लेकिन दिल्ली सरकार ने ये योजना लागू नहीं होने दी. केजरीवाल जी के मन में डर था कि मोदी जी लोकप्रिय हो जाएंगे.

टुकड़े-टुकड़े गैंग पर नरमी को लेकर केजरीवाल को घेरा
अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की हवा को शुद्ध कर देंगे, विज्ञापन निकाले और खूब नाटक किया. आज भी दिल्ली की हवा में जहर है, कैंसर और फेफड़े के रोग बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली के प्रदूषण के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो हैं अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार.

शाह ने कहा कि दिल्ली को कांग्रेस या आम आदमी पार्टी सुरक्षा नहीं दे सकती, ये काम केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान आप सरकार ने झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं किया. दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही अनधिकृत कॉलोनियों में रोड, पानी, बिजली तो मिलेगी ही साथ ही लाइब्रेरी और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं भी तुरंत ही मुहैया करा दी जाएंगी.

Delhi Election 2020, Delhi Assembly Election, CM Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, BJP, Union Home Minister, BJP, Amit Shah,Delhi Assembly Elections, केंद्रीय गृह मंत्री, बीजेपी, अमित शाह, भाजपा, रो़ड शो, जेएनयू, टुकड़े गैंग, सीमापुरी विधानसभा, मादीपुर विधानसभा, हरि नगर विधानसभा

CAA और 370 को लेकर भी AAP और कांग्रेस पर हमला
शाह ने तीनों रोड शो में अनुच्छेद 370, सीएए (CAA) और एनआरसी पर जमकर विपक्ष को घेरा. शाह ने कहा, ‘कांग्रेस और आप कहती थी कि अनुच्छेद 370 नहीं हटाओ. अगर हटाया तो खून की नदियां बह जाएंगी. हमने इसे हटाया और जम्मू-कश्मीर में एक भी गोली नहीं चली. धर्म के आधार पर कांग्रेस ने देश के दो टुकड़े किए थे. पड़ोसी मुल्कों में हिंदू, सिख, पारसी और बौद्ध के साथ अत्याचार किया जाता था. सीएए लाने के बाद अब ऐसा नहीं हो पाएगा. अब दिल्‍ली की जनता को तय करना है उसे कैसी सरकार चाहिए. अगले 5 साल कैसी सरकार चाहिए? एक ओर झूठ पर झूठ बोलने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार और दूसरी ओर देश की सुरक्षा और सम्मान को मजबूत करने वाली बीजेपी की सरकार.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*