पान मसाला कंपनी के खिलाफ अमिताभ बच्चन ने लिया लीगल एक्शन, कॉन्ट्रैक्ट खत्म फिर भी चल रहा था विज्ञापन

मुंबई। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक पान मसाला ब्रैंड को लीगल नोटिस भेजकर उन पर बनाया हुआ विज्ञापन तत्काल रोकने की मांग की है। अमिताभ ने हाल ही में 11 अक्टूबर यानी अपने जन्मदिन पर इस कंपनी से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था। लेकिन कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी कंपनी लगातार उस विज्ञापन को दिखा रही है, जिससे नाराज होकर बिग बी ने अब लीगल एक्शन लेने की तैयारी कर ली है।

Amitabh Bachchan took legal action against the Pan Masala company, the advertisement was running even though the contract was over kpg

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के ऑफिस से जानकारी मिली है कि उन्होंने इस गुटखा बनाने वाली कंपनी को अपने विज्ञापन पर रोक लगाने के लिए कानूनी नोटिस का सहारा लिया है। बता दें कि अमिताभ बच्चन को पिछले काफी समय से पान मसाला का विज्ञापन करने की वजह से ट्रोल किया गया था। इसके बाद उन्होंने अपने 79वें बर्थडे पर इस कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी को पैसे भी लौटा दिए थे।

पान मसाला का विज्ञापन करने के बाद से ही अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था। एक शख्स ने बिग बी पर सवाल खड़े करते हुए गंभीर आरोप लगाया था। बाद में बिग बी ने उस यूजर को अपने जवाब में कहा था- मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां, यदि व्यवसाय हो तो हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था। लेकिन हां, मुझे भी ये करने में धनराशि मिलती है। हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं, जो कर्मचारी हैं उन्हें भी रोजगार मिलता है और धन भी। और मान्यवर, टटपुंजियों में आपके मुंह से शोभा नहीं देता और ना ही हमारे उद्योग के बारी कलाकारों को शोभित करता है। आदर समेत नमस्कार करता हूं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*