एफआईआर वापसी की मांग को आंगनबाड़ियों ने बल्देव ब्लाक पर किया प्रदर्शन

 दूसरे गुट की जिलाध्यक्ष ने आंगनबाड़ियों के विरूद्ध कराई थी फरह थाने में एफआईआर
— विधायक पूरन प्रकाश को दिया ज्ञापन
मथुरा। दो वर्ष पहले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की थी इसको लेकर कार्यकत्रियों के एक गुट की जिलाध्यक्ष ने दूसरे गुट की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के विरूद्ध फरह थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। अब इस एफआईआर को वापस लेने की मांग को लेकर बल्देव ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बल्देव ब्लाक पर प्रदर्शन किया। साथ ही क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश से इस एफआईआर को वापस कराने के लिए ज्ञापन दिया।
बतादें कि वर्ष 2017 में हड़ताल करने को लेकर फरह थाना क्षेत्र में आंगनवाड़ियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस एफआईआर को लेकर अब आंगनबाड़ियों के दो संगठन आमने-सामने आ गए है। महिला आंगनवाड़ी कार्यकत्री संघ के तत्वावधान में सोमवार को संघ की जिलाध्यक्ष शशि प्रभा शर्मा के नेतृत्व में बल्देव ब्लाक कार्यालय पर एकत्रित होकर आंगनबाडियों ने एफआईआर वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद ब्लाक पर पहुंचे भाजपा के स्थानीय विधायक पूरन प्रकाश को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ज्ञापन देते हुए एक अन्य संगठन की जिलाध्यक्ष पर आंगनबाड़ियों को फर्जी तौर पर झूठी एफआईआर में फंसाने का आरोप लगाते हुए सभी आंगनवाड़ियों से एफआईआर वापस किए जाने की मांग की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*