दिन में आसमान से बरसने लगे ‘अंगारे’, बाजारों में दोपहर में दिखाई देने लगा सन्नाटा

कार्यालय संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। अभी चैत्र के महीने की शुरुआत हुई है और आसमान से अंगारे बरसने शुरु हो गए। बात कर रहे हैं भगवान भास्कर के तल्ख तेवरों की। होली में आग लगने के बाद से मौसम बदल गया। लोगों को तेज गर्मी का अहसास होने लगा।

लोगों का कहना है कि चैत्र में भगवान भास्कर के तेवर तल्ख हैं तो बैशाख और ज्येष्ठ में क्या होगा। मौसम विभाग की मानें तो मथुरा में एक और दो अप्रेल को 39 डिग्री सेल्यिस तापमान था। अब पारा इतना अधिक है तो आने वाले दिनों में पारा कितना और बढ़ेगा, इसका अंदाज अभी से लगाया जा सकता है। पारा चढ़ने के साथ बाजारों में दोपहर के वक्त में सन्नाटा सा दिखाई देने लगा है। सड़कों पर सुनसान दिखाई देने लगी हैं। लोगों का कहना है कि घर से बाहर निकलने पर धूप ऐसी लगती है कि अंगारे के सामने से गुजर रहे हैं।

तेज धूप के साथ गर्म हवा भी चलने लगी हैं। बाजारों में घूमने वाले पशु पानी के लिए इधर -उधर भटक रहे हैं। आसमान में उड़ने वाले पक्षी पानी के लिए इधर-उधर निगाह दौड़ा रहे हैं। कई समाजसेवी संगठनों ने पक्षियों के लिए बर्तनों में पानी रखना शुरु कर दिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*