अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर मथुरा में भी गुस्सा

यूनिक समय, मथुरा। रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र सरकार के विरोध में यहां के लोगों में भी गुस्सा देखा गया। दर्जनों छात्रों ने गोवर्धन चौराहा पर महाराष्ट्र सरकार एवं मुंबई पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की। उन्होंने रैली निकालने का भी प्रयास किया लेकिन कृष्णा नगर पुलिस ने रैली की परमिशन ना लिए जाने को लेकर कुछ छात्रों को हिरासत में भी ले लिया। मुंबई पुलिस मीडिया की आवाज को दबाना चाह रही है। अर्णव गोस्वामी ने जनता की आवाज को उठाया है, उन्होंने सुशांत केस और पालघर साधु हत्याकांड को प्रमुखता से उठाया।
कोसीकलां प्रतिनिधि के अनुसार कोसी मीडिया संघ की बैठक में महाराष्ट्र पुलिस की निंदा की गई। संघ के अध्यक्ष करन कुमार एडवोकेट ने कहा कि सच्चाई और खबरों की हकीकत से नेताओं के सिंहासन ढोल गए है। अब मुंबई पुलिस उन नेताओं के दम पर पत्रकारिता का गला घोटने का कुत्सित प्रयास कर रही है। महासचिव सोनू गोयल ने कहा कि अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी कांग्रेस पार्टी के द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार है।
बैठक में सत्यवीर सांगवान, एमएस भारतीय नाजिम, लोकेश गर्ग, हसीन रौनक, कन्हीराम, चंचल दीघोटिया, गोपाल सोनी, रिहान, मनीष गर्ग तथा गोपाल पाराशर आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*