नवजातों की मौत पर पांच लाख रूपये मुआवजे का ऐलान, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो!

मुंबई। महाराष्ट्र के भंडारा के जिला अस्पताल में आग लगने की 10 नवजातों की मौत पर दुख जताते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. राज्य के गृहमंत्री आज दोपहर 12.30 बजे भंडारा का दौरा करेंगे। वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतक परिवारों के प्रति संवेदना जताई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दुख जता चुके है।

मामले की सूचना लगते ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दे दिए थे. पड़ताल को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया कि पहली नजर में आग की वजह शार्ट सर्किट प्रतीत होती है। फिलहाल इसकी जांच चल रही है। उन्होंने जानकारी दी कि वॉर्ड में कुल 17 बच्चे भर्ती थे. टोपे ने कहा कि जो भी नर्स और वार्ड ब्वाय थे, पूरी कोशिश करके 7 नवजातों को बचा पाये, लेकिन 10 बालकों की मृत्यु हुई है. सीएम ठाकरे ने सुबह ही स्वास्थ्य मंत्री समेत जिला कलेक्टर और एसपी में बात कर हालात जाने थे।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो
इधर, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उन्होंने मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी है। फडणवीस ने कहा भंडारा जिला अस्पताल में हुए आग्निकांड, जिसमें 10 बच्चों ने अपनी जान गंवा दी है। वह बेहद दुखद और परेशान करने वाला है। उन्होंने लिखा, श्दुख की घड़ी में परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. इस मामले की ठीक तरह से जांच की जानी चाहिए और दोषियों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी है. पीएम मोदी ने लिखा, महाराष्ट्र के भंडारा में हुई हृदयविदारक घटना में हमने नवजातों का अनमोल जीवन खो दिया। मृतकों के परिजनों को सांत्वना और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

वहीं, गृहमंत्री ने लिखा श्भंडारा जिला अस्पताल में हुई आगजनी की घटना बेहद दुर्भाग्यपूरण है. मैं शब्दों से परे जाकर दुखी हूं, शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. भगवान उन्हें इस दुख की घड़ी का सामना करने की शक्ति दे.श्

महाराष्ट्र के भंडारा डिस्ट्रिक्ट जनरल हॉस्पिटल  में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात आग लग गई, जिसकी वजह से सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में हुई इस घटना में 10 नवजात बच्चों (बीपसक ज्ञपससमक पद थ्पतम) की मौत हो गई. यह घटना देर रात करीब 2 बजे हुई है. ड्यूटी पर मौजूद नर्स को वॉर्ड में आग की जानकारी सबसे पहले लगी थी. इस दौरान 17 शिशुओं मे से केवल 7 को बचाया जा सका.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*