अपील— स्वामी अवधेशानंद ने कहा—जीवन रक्षा जरूरी, कुंभ में स्नान के लिए न आएं!

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान कोरोना संक्रमण की बढ़ती खबरों को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों से अपील की कि अब कुंभ को प्रतीकात्मक ही रखा जाए। पीएम मोदी ने हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं में कोरोना संक्रमण की खबरों के बाद लोगों से इस संकट काल में सहयोग की अपील की. पीएम मोदी की अपील के बाद महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने भी श्रद्धालुओं से अपील की कि बड़ी संख्या में कुंभ में स्नान करने के लिए न आएं।

हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले के दौरान देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार आ रहे हैं। कोरोनाकाल में हुए इस आयोजन के बीच हरिद्वार में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी देखी जा रही है। इसेक मद्देनजर ही आज पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उसके बाद आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने लोगों से कुंभ मेले में बड़ी संख्या में न आने की अपील की। महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर श्रद्धालुओं से अपील की कि बड़ी संख्या में कुंभ में आने से ज्यादा जरूरी जीवन की रक्षा करना है। इसलिए सभी श्रद्धालु कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और बड़ी संख्या में कुंभ में आने से बचें।

स्थगित करने की मांग उठने लगी थी
महामंडलेश्वर ने अपने ट्वीट में कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं। जीवन की रक्षा महत पुण्य है. मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएं और नियमों का निर्वहन करें।’ आपको बता दें कि हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान आयोजित दो शाही स्नान कार्यक्रमों में क्रमशः 31 लाख और 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे थे। इस सप्ताह की शुरुआत में हरिद्वार में लगातार दो दिनों में 1000 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामलों के सामने आने के बाद देशभर से कुंभ जैसे आयोजन को स्थगित करने की मांग उठने लगी थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*