पाकिस्तान से नदी में बहकर भारत आ गया बच्चे का शव, भारतीय सेना ने मानवीय आधार पर लौटाया!

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने तय प्रोटोकॉल्स को दरकिनार करते हुए मानवीयता के आधार पर आठ साल के बच्चे का शव पाकिस्तान को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लापता बच्चे का शव बांदीपुर जिले के गुरेज में किशनगंगा नदी से बरामद हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की शिनाख्त आबिद शेख के रूप में हुई. उसके माता पिता ने भारतीय अधिकारियों से अपील की थी कि वह बच्चे का शव सौंप दें.

बताया गया कि कुछ स्थानीय लोगों को गुरेज स्थित अचूरा गांव में भारत और पाकिस्तान के बीच बहने वाली किशनगंगा नदी में बच्चे की लाश दिखाई दी. भारतीय सेना के जवानों ने शव बाहर निकाला और उसकी पहचान बतौर पाकिस्तानी नागरिक हुई.

बच्चे का शव भारतीय सीमा में आ गया था

बच्चे का शव बहकर भारतीय सीमा में आ गया था. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को हॉटलाइन पर इसकी सूचना दी. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने निवेदन किया कि बच्चे का शव सौंप दिया जाए.

गिलगिट निवासी बच्चे के परिजनों ने सोशल मीडिया पर भी सरकार से अपील की कि उनके बच्चे का शव सौंप दिया जाए. जिसके बाद भारतीय सेना ने यह फैसला किया कि शव को तत्काल सौंपा जाए.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*