आर्यन की जमानत आज हो सकती है, दोपहर 12 बजे से हाईकोर्ट में हो सकती है सुनवाई

मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में पिछले 18 दिनों से जेल में बंद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज (मंगलवार) बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। आज आर्यन की सुनवाई में उनकी पैरवी देश के मशहूर वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी करेंगे, जबकि दूसरी ओर एनसीबी की टीम आर्यन खान समेत अन्य सभी आरोपियों की जमानत अर्जी का विरोध करेगी। बता दें कि मुकुल रोहतगी सोमवार रात को ही मुंबई पहुंच चुके हैं। आर्यन की बेल पर सुनवाई दोपहर 12 बजे शुरू हो सकती है।

इससे पहले आर्यन खान की जमानत अर्जी स्पेशल NDPS कोर्ट और किला कोर्ट से खारिज हो चुकी है। NDPS कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि वॉट्सऐप चैट देखकर तो यही लगता है कि आर्यन खान ड्रग्स पैडलर के संपर्क में थे। इस मामले में कोर्ट ने अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी थी। बता दें कि आर्यन की न्यायिक हिरासत फिलहाल 30 अक्टूबर तक है।

हाईकोर्ट में आज की सुनवाई के दौरान आर्यन खान के वकील उनकी जमानत की डिमांड करेंगे। हालांकि, NCB आर्यन खान की नई वॉट्सएप चैट के आधार पर जमानत का विरोध करेगी। सुनवाई एक दिन में पूरी होने की संभावना कम ही नजर आ रही है। हालांकि, अगर मंगलवार को जमानत नहीं हो पाती है तो आर्यन के पास 27, 28 और 29 अक्टूबर का ही वक्त है। इसके बाद 30-31 को कोर्ट की छुट्टी है। बाद में 1 नवंबर से 15 नवंबर तक दिवाली की छुट्टियों के चलते कोर्ट बंद रहेगी।

बता दें कि आर्यन खान 8 अक्टूबर से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। जेल में आर्यन को कैदी नंबर 956 मिला है। वहीं, NCB की स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार को आर्यन की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। आर्यन, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट समेत सभी 8 आरोपियों को अब 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा। आर्यन खान को 2 अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई के क्रूज कार्डेलिया से पकड़ा था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*