त्रिसूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों का धरना, डीएम कार्यालय पर कर करेंगी प्रदर्शन

संवाददाता
यूनिक समय, बरसाना। बकाया मानदेय, कर्मचारियों का समान वेतन, लाभार्थियों को समय से खातों में रुपए डालने को लेकर आशा कार्यकत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरने पर बैठ गईं। सोमवार को डीएम कार्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन देने की चेतावनी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अटैच चार दर्जन आशा कार्यकत्री छह माह से मानदेय नां मिलने, कर्मचारियों के समान वेतन व गर्भवती लाभार्थियों को समय से खातों में रुपए न डालने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर धरने पर बैठ गई। उन्होंने विगत दिवस सीएमओ को मानदेय दिलाने के लिए एक ज्ञापन दिया। सोमवार को सभी आशा डीएम कार्यालय पर जाकर धरना देंगी। धरना प्रदर्शन में शशि बाला, हरमीना, खतीजा, सुशीला ,रेखा,सावित्री,धर्मवती ,सगुन,जलवती, रीमा,सेंकी,पुष्पा,कमला आदि मौजूद थीं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*