असम: कौन है शाहरुख खान? रात 2 बजे एक्टर का आया फोन, जानिए क्या हुई बात

shahrukh-hemant

शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है. लोग लगातार इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं.

फिल्म पठान के सुपरस्टार शाहरुख खान ने बढ़ते विरोध को देख असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को देर रात कॉल किया. शाहरुख खान की तरफ से यह कॉल तब गया है जब एक दिन पहले ही सीएम ने फिल्म को लेकर बयान जारी किए थे. उन्होंने कहा था कि वह किसी शाहरुख खान को नहीं जानते हैं. यहां तक की उन्होंने फिल्म देखने से भी साफ मना कर दिया था. अब शाहरुख ने मुख्यमंत्री को फोन कर फिल्म को लेकर जारी हिंसक विरोध को लेकर चिंता जाहिर की है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने उन्हें देर रात करीब 2 बजे फोन किया था. इस दौरान खान ने अपकमिंग फिल्म पठान की रिलीज के खिलाफ राज्य में जारी व्यापक विरोध को लेकर चिंता जाहिर की. सरमा ने बताया कि उन्होंने खान को आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी की ‘पठान’ की स्क्रीनिंग के दौरान अप्रिय घटना न हो.

दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर देश भर में विरोध जारी है. असम के कई शहरों में भी फिल्म के खिलाफ विरोध जताया जा रहा है. बजरंग दल के कार्यकर्ता व्यापक रूप से हिंसक विरोध में उतर गए हैं. गुवाहाटी के नरेंगी में एक सिनेमा हॉल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ भी कर दी थी. इस दौरान फिल्म के पोस्टर भी जला दिए गए.

सीएम ने बताया कि उन्होंने आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है. मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी. यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी कोई अप्रिय घटना आगे न हो. वहीं, इससे पहले पठान की स्क्रीनिंग के विरोध के बारे में पूछे जाने पर, सरमा ने कहा था शाहरुख खान कौन हैं? हमें क्यों परवाह करनी चाहिए? हमारे पास पहले से ही कई शाहरुख खान हैं? यहां तक की उन्होंने कहा था कि उन्होंने ‘पठान’ नाम की किसी फिल्म के बारे में नहीं सुना है और न ही मेरे पास इसके लिए वक्त है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*