मथुरा: त्यौहारों को लेकर ट्रैफिक अलर्ट, कल से किन—किन मार्गों को किया प्रतिबंधित

बड़े वाहनों के लिए 12 से 17 नवंबर तक कई मार्ग प्रतिबंधित
संवाददाता
यूनिक समय/ मथुरा। यदि दीपोत्सव की खरीददारी करने के लिए बाजार आ रहे हैं तो बड़े वाहन नहीं आए। टेÑफिक पुलिस ने कई मार्गो पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। दीपोत्सव को लेकर टेÑफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया है। 12 से 17 नवंबर तक विभिन्न मार्ग प्रतिबन्धित रहेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार क्वालिटी तिराहे तथा डैंपियर नगर की ओर से होली गेट की ओर जाने वाले सभी चार पहिया वाहन टेंपो/आॅटो ई रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे । चार पहिया वाहन विकास बाजार स्थित पार्किग में खड़े होंगे । आर्य समाज फाटक से होली गेट जाने वाले सभी चार पहिया/आॅटो/ टेंपो /ई-रिक्शा यह वाहन आर्य समाज पर बनी पार्किंग में खड़े होंगे । भैंस बहोरा मार्ग से होली गेट की ओर जाने वाले सभी चार पहिया वाहन/ आॅटो /टेंपो /ई-रिक्शा प्रतिबंधित होंगे । भरतपुर गेट की ओर से होली गेट को जाने वाले सभी चार पहिया वाहन/आॅटो/टेंपो/ई-रिक्शा प्रतिबंधित होंगे । होली गेट थाना कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय निवासी अपना निवास प्रमाण पत्र एवं अपना आईडी प्रूफ दिखा कर अपना वाहन ले जा सकेंगे । लक्ष्मी नगर चौराहा थाना जमुनापार से कोई भी भारी वाहन मथुरा शहर में प्रवेश नहीं करेगा । टाउनशिप चौराहा थाना रिफाइनरी क्षेत्र से कोई भी भारी वाहन मथुरा शहर में प्रवेश नहीं कर सकेगा । गोवर्धन तथा मंडी चौराहे से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा । गोकुल रेस्टोरेंट तथा मसानी चौराहे से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। कृष्णा नगर मार्केट थाना कोतवाली क्षेत्र में कोई भी वाहन स्वामी अपना वाहन रोड़ के किनारे पार्क न करेंगें । यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि व्यस्त बाजारों में खरीददारी करने के लिए चार पहिया वाहन का प्रयोग करने से बचे । दोपहिया वाहनों का प्रयोग अधिक करें । नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क ना करें । सुरक्षित स्थान पर वाहन पार्क करें ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*