एटीएम के कैशलेस होने पर बोले राहुल गांधी, कहा- पीएम मोदी ने बैंकिंग सिस्टम को किया तबाह

नई दिल्ली। नोटबंदी के तकरीबन 16 महीने बाद एकबार फिर देश में कैश की किल्लत हो गई। ATM कैशलेस हो गए हैं और लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। देश कैश के किल्लत के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। केंद्र सरकार कि आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की बैंकिंग सिस्टम को खराब कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएनबी स्कैम के संदर्भ में नीरव मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि नीरव मोदी 30000 करोड़ रुपये लेकर भाग गए लेकिन पीएम ने एक शब्द भी नहीं कहा। हमें लाइनों में खड़ा रहने के लिए मजबूर किया। हमारे जेब से 500, 1000 रुपये के नोट छीनकर नीरव मोदी के पॉकेट में डाल दिए।
वहीं वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर कहा है कि देश में कैश के हालात का जायज़ा लिया। कुल मिलाकर पर्याप्त से ज़्यादा कैश चलन में है और बैंकों के पास भी है। कुछ इलाक़ों में अचानक और बढ़ी हुई मांग से पैदा हुई क़िल्लत से जल्द ही निबटा जा रहा है। इधर वित्त राज्यमंत्री का कहना है कि कैश की कोई किल्लत नही हैं, ये अलग बात है कि कहीं कम है तो कहीं ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि 2-3 दिन में सब ठीक हो जाएगा।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश से लेकर गुजरात तक के कई शहरों में ATM से नकदी नहीं मिल रही है। बताया जा रहा है कि कई बैंकों की शाखाओं से भी लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि बैंकों में बढ़ते NPA ने बैंकिंग प्रणाली को हिला कर रख दिया है। बैंकों की साख पर सवाल खड़ा हो गया है। इन्हें उबारने के लिए खातों में जमा रकम के इस्तेमाल की अटकलों ने ग्राहकों को डरा दिया है। ऐसे में पैसा निकालने की प्रवृत्ति एकाएक बढ़ गई है और ATM पर दबाव चार गुना तक बढ़ गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*