वाराणसी में बाबा विश्वनाथ और मां गौरी का गौना, बाराती बने काशीवासी

वाराणसी। रंगभरी एकादशी के मौके पर औघड़दानी बाबा विश्वनाथ और मां गौरा का गौना कराकर ससुराल ले गए। काशीवासी बाराती बने। हर तरफ हर—हर महादेव के जयघोष से गूंजी उठी काशी। गौना बारात के साथ काशी में रंगोत्सव का आरंभ हो गया। इसके बाद भक्तों ने मर्णिकर्णिका घाट पर चिता की राख से होली खेली।

vns shiv barat6

काशी में रंगभरी एकादशी के मौके पर औघड़दानी बाबा विश्वनाथ मां गौरा का गौना कराकर ससुराल ले गए. हर हर महादेव के उद्घोष के बीच काशीवासी बाराती बने. रंगों से मंदिर, मढ़ियां, घाट, गलियां रंग गए. गौना बारात के साथ काशी में रंगोत्सव का आरंभ हो गया. इसके बाद भक्तों ने मणिकर्णिका घाट पर चिता की राख से होली खेली.

vns shiv barat2

सबसे पहले महंत आवास पहुंचने पर बाबा की बारात का स्वागत फल, मेवा और ‘रंगभरी ठंडई’ से पारंपरिक स्वागत किया गया। दीक्षित मंत्रों से बाबा का अभिषेक करने के बाद वैदिक सूक्तों का घनपाठ हुआ।

vns shiv barat5

उसके बाद बाबा विश्वनाथ व माता पार्वती की गोदी में प्रथम पूज्य गणेश की रजत प्रतिमाओं को एक साथ सिंहासन पर विराजमान कराया गया. पारंपरिक गीत लोकनृत्य और गौने के बधाई गीतों से इलाका गुंजायमान हो उठा।

vns shiv barat3

इस अवसर पर श्रीकाशी विश्वनाथ महाकाल डमरू सेवा समिति के सदस्यों ने डमरुओं की गर्जना की. बाबा के साथ माता गौरा की चल प्रतिमा का पंचगव्य तथा पंचामृत स्नान के बाद दुग्धाभिषेक किया गया।

vns shiv barat1

सुबह पांच से साढ़े आठ बजे तक 11 वैदिक ब्रह्मणों द्वारा षोडशोपचार पूजन और उसके बाद फलाहार का भोग लगा महाआरती की गई. शाम पांच बजे बाबा की पालकी की शोभायात्रा टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास से विश्वनाथ मंदिर तक निकाली गई।

ये नजारा अदभुत था। चारों ओर डमरु की नाद से काशी की गलियां गूंज उठीं। रुद्रनाद बैंड के कलाकारों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. मथुरा से आए 151 किलो गुलाब से काशी की गलियां रंगीन हो गयीं. इससे पहले बाबा की पालकी पर उड़ाने के लिए 51 किलो अबीर मथुरा से मंगाया जाता था।

औघड़दानी की बारात में किन्नर भी शामिल हुए और महादेव की भक्ति में डूबकर खुद को धन्य किया। टेढ़ीनीम से साक्षी विनायक, कोतलवालपुरा, ढुंढिराज गणेश, अन्नपूर्णा मंदिर होते हुए बाबा की पालकी मुख्य द्वार से विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश की। नादस्वरम् और बंगाल का ढाक भी बाबा की पालकी यात्रा में गूंजा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*