भारतीय क्रिकेट में शोक की लहर: सबसे ज्यादा विकेट लेकर इतिहास रचने वाले दिग्गज गेंदबाज का निधन, BCCI ने दी जानकारी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में घरेलू स्तर पर अपनी गेंदबाजी के झंडे गाड़ने वाले दिग्गज स्पिन गेंदबाज रजिंदर गोयल का रविवार को निधन हो गया। 77 साल के रजिंदर उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके निधन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) के पूर्व अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्रा ने शोक व्यक्त किया है।

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1000 अरब लॉलर पहुचाने के लिए योगी सरकार उठायेगी यह कदम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस महान गेंदबाज के निधन पर शोक जताया है। अपने ट्विटर हेंडल पर रजिंदर गोयल की तस्वीर के साथ शोक संदेश पोस्ट किया। बायें हाथ का यह स्पिनर उस दौर में खेला करता था जब बिशन सिंह बेदी भारतीय टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे। इस वजह से उन्हें कभी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली।

बता दें कि साल 1984-85 के रणजी सीजन में उन्होंने 39 विकेट हासिल किए थे। यह उनका आखरी सीजन था और इसमें वह सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे थे। गोयल ने हरियाणा और उत्तर क्षेत्र की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 157 मैचों में 750 विकेट लिए। वह 44 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते रहे। गोयल के परिवार में पत्नी और पुत्र नितिन गोयल हैं। नितिन भी क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रहे हैं। वो इस वक्त BCCI के घरेलू मैचों के मैच रेफरी हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*