सावधान हो जाएं: मथुरा में कोरोना विस्फोट, 450 नए केस, कोरोना संक्रमण से चार की मौत

स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोरोना संक्रमण के नए केसों ने फिर छलांग लगा दी। पिछले 24 घंटे मेंं 450 नए केस सामने आए हैं। कोरोना जिला जेल में कैदियों को आंतकित करने से भी बाज नहीं आ रहा है। दो दिनों में 132 कैदी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार नए केस 450 के साथ जिले मे कुल पॉजिटिवों की संख्या 12057 पहुंच गई है। इनमें से अब तक 150 लोगों की मौत हो गई तो 8797 रोगी ठीक होकर घर पहुंच गए। इनमें नए केसों में से (322) रोगी भी शामिल हैं।
एक्टिव केसों के आंकड़ा 3110 पहुंच गया। अब कोरोना संक्रमण दबे पांव गांवों की ओर पहुंच रहा है। यह आशंका जाहिर की जा रही है कि पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद इस भयावह रुप सामने आ सकता है।
कोरोना की दूसरी लहर का असर अब मथुरा जिले में साफ रुप से देखा जा रहा है।
पहले नंबर पर मथुरा और दूसरे नंबर पर वृंदावन है। लोगों ने लापरवाही नहीं छोड़ी तो हो सकता है कि आने वाले समय आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं।
कोरोना संक्रमित रोगियों की बढ़ती संख्या में कुछ रोगी ऐसे भी शामिल है, जिनकी स्थिति चिंताजनक है और वह हास्पीटल में है, लेकिन नए केसों में गंभीर हालात वाले रोगियों को हास्पीटल में बैड तक नहीं मिल रहे है। जुगाड़ लगाकर भर्ती कराया जा रहा है।

उफ…कार की छत से बांधकर लाया अर्थी
आगरा से एक शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई। मोक्षधाम जयपुर हाउस कालोनी के रहने वाले एक पुत्र को अपने पिता की शवयात्रा में शामिल होने के लिए लोग नहीं मिले तो उसने बजाजा कमेटी कार्यालय से अर्थी का सामान लिया। फिर अर्थी तैयार कर उसे कार की छत से बांधकर मोक्षधाम पहुंचा। छत से उतारकर उनका अंतिम संस्कार किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*